राज्य में क्षति का जायजा लेने के लिए अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम 8 सितंबर को राज्य में आ रही है। यह टीम 6 जिलों में निरिक्षण के लिए जाएगी। केंद्रीय टीम उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पौड़ी बागेश्वर वन नैनीताल में जाएगी। आज एआईसीसी सचिव एवं मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन महत्वपूर्ण विषय पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे । प्रेस वार्ता में कांग्रेस के विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि GST परिवर्तन से कुछ फ़र्क नहीं पढ़ने वाला है साथ ही GST से प्रदेश को नुक़सान होगा। GST परिवर्तन से उत्तराखंड प्रदेश को 1500-3000 करोड़ तक का नुक़सान देखने को मिलेगा साथ ही विपक्ष ने GST मुद्दे पर केंद्र और राज्य के दाम सरकार को जमकर घेरा । रूडकी के पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स मेले में साफ सफाई व्यवस्था ठप होने से जायरीनों को भारी परेशानीयों का करना पड़ रहा है सामना साथ ही सफाई व्यवस्था भंक को लेकर जायरीनों ने जताई नाराज़गी बता दें साबिर पाक के सालाना उर्स मेले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जहां पीपल चोक अब्दाल साहब रोड़ थाने के पास शौचालय के पास आदि जगहों पर गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे जायरीनों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने उर्स मेले में साफ-सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए गए थे लेकिन बावजूद इसके सफाई व्यवस्था चौपट नजर आई बागेश्वर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6 सितंबर को कपकोट तहसील के कनलगड़ घाटी के ग्राम पंचायात पौसारी में आई भीषण आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और किसी भी पात्र व्यक्ति को राहत व सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से प्रभावित परिवारों की त्वरित मदद सुनिश्चित की जाए और पुनर्वास कार्य में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय सरकार का पहला दायित्व जनता की सुरक्षा और जीवनयापन सुनिश्चित करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपदा पीड़ितों को मुआवजा और आवश्यक सहायता पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थियों को 4 करोड़ 47 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि जारी की कैंप कार्यालय पर धनराशि लाभार्थियों की खातों में डीबीटी करने के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना में प्रदेश सरकार 2020 से ही कोरोना महामारी के समय अभिभावकों को खो देने वाले बेसहारा बच्चों को प्रति माह ₹3000 की सहायता राशि देती है। इस योजना के तहत मई 25 तक का धन पहले ही जारी कर दिया गया था। शासन ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा आज से प्रारंभ कर दी है। आज से दोनों धामों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। मौसम साफ होने और रास्ते दुरुस्त होने पर केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम की यात्रा बहाल करने का निर्णय लिया गया है। गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए अभी कुछ इंतजार करना पड़ेगा। स्थिति सामान्य होने पर इन दोनों धामों की यात्रा भी शुरू कर दी जाएगी।