Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Sep-2025

बाघ का हमला ग्रामीण की मौत अंबेझरी में तनाव और विरोध प्रदर्शन प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एसपी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश बालाघाट गौरव और शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का हुआ सम्मान बालाघाट जिले के कटंगी वन परिक्षेत्र में गुरुवार शाम बाघ के हमले से अंबेझरी निवासी 65 वर्षीय सेवकराम गोपाले की मौत हो गई। सेवकराम मवेशी चराने खेत गए थे लौटते वक्त कक्ष क्रमांक 580 में बाघ ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें कटंगी अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया जहां उपचार शुरू होने से पहले ही रात 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को शव अंबेझरी पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और करीब चार घंटे तक शव वाहन में रखकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। रेंजर बाबूलाल चढ़ार व पुलिस अधिकारी सुबह से ही गांव में डटे रहे। बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष से क्षेत्र में तनाव गहराता जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 33 गायखुरी पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के समीप दो बाईक के बीच जबरदस्त हुई भिड़ंत में दोनों बाईक सवार 5 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर ईलाज के लिये मेडिकल रिफर किया गया। घायल फैजान पिता मोहम्मद इस्माइल खान (41) निवासी वार्ड नंबर 10 रजा नगर बालाघाट को गोंदिया ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जिसे वापस जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के शव का दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। घायलों में वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी निवासी कृष्णा पिता राजेश पालेवार 18 वर्ष ग्राम पंचायत चिचगांव वार्ड नंबर 5 शिव मंदिर समीप निवासी सुजल पिता साहेबलाल पांचे (15) पीयूष पिता सुंदरलाल पांचे (13) व उसका अन्य दोस्त शामिल है। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए पुलिस बल द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने शुक्रवार को इन सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट में पुलिस अधीक्षक द्वारा विसर्जन पर्व में ड्यूटी के लिए लगाए गए समस्त बल की ब्रीफिंग की। इस दौरान स्थाई प्वाइंट विसर्जन घाटों पर तैनात बल एवं पेट्रोलिंग दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्कता अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी संपादन करने के लिए निर्देशित किया है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस और बालाघाट गौरव कार्यक्रम का भव्य आयोजन नगर पालिका परिषद बालाघाट के तत्वावधान में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में हुआ। इस अवसर पर नगर के गुरुजनों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इसके बाद पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर सहित अन्य अतिथियों ने मंचासीन होकर गुरुओं का तिलकवंदन किया। शिक्षकों को शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर समाज में उनके योगदान को नमन किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पूरे सभागार में गुरुजनों के प्रति आदर और कृतज्ञता की भावना झलकती रही। बिरसा ब्लॉक के मोहगांव के चिचरुंगपुर वन ग्राम टोंडियाटोला में रहने वाली 29 वर्षीय आदिवासी बैगा महिला सुगवती पति बिरन मर्सकोले कई दिनों से बीमार थी। गर्भवती होने के बावजूद वह अस्पताल जाने से इंकार कर रही थी। पति भी उसका उपचार झोलाछाप डॉक्टर से कराने की जिद पर अड़ा हुआ था।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य अमले ने घर पहुंचकर समझाइश दी जिसके बाद महिला अस्पताल जाने के लिए तैयार हुई। उसे तत्काल संजीवनी-108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा लाया गया।जानकारी के अनुसार सुगवती छठवीं बार गर्भवती है और उसे खून की कमी की समस्या है। वहीं उसके पांचों बच्चे भी बुखार से पीड़ित पाए गए जिनकी जांच में मलेरिया की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने सभी को उपचार के लिए भर्ती कर लिया है।ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने में स्वास्थ्य अमले और संजीवनी-108 सेवा इस बार मददगार साबित हुई है। मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर मनाये जाने वाला पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलों व ग्रामीण अंचलों में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिन भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शुक्रवार को अल सुबह से ही इबादत का दौर शुरू हो गया। जहां घर-घर खीर पूड़ी सहित अन्य मीठे पकवान बनाकर फातिहा दी गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर ईद मिलादुन्नबी नबी की मुबारकबाद पेश की। इसी कड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुबह 8.45 बजे शहर के जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई झंडा फहराया) गया। जहां सलातों सलाम के बाद करीब ९ बजे इस्लामी नारों के साथ जुलूस ए मोहम्मदी शानों शौकत के साथ निकाला गया। जो शहर के प्रमुख मार्गाे का गस्त करते हुये जुलुस में शामिल गुलामे मुस्तफाओं ने सरकार की आमद मरहबा लबैक या रसूलल्लाह की सदाए बुलन्द की। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर मनाया जाने वाला पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को लामता शहर के जामा मजीद से रेल्वे स्टेशन होते हुए लामता बाजार से ढुटी रोड होते हुए जामा मजीद भ्रमण किया गयामुस्लिम समाज द्वारा हर्षाेल्लास के साथ लामता शहर मे भ्रमण के दौरान भाई चारा के साथ सब एक दूसरे को बधाई दिए। जहां दिन भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे बड़े पर्व में अल सुबह से ही इबादत का दौर शुरू हो गया।जहा घर घर खीर पूड़ी सहित अन्य मीठे पकवान बनाकर फातिहा दी गई।वही लोगो ने एक दूसरे को मिठाई बाटकर ईदमिलादुन्नबी नबी की मुबारकबाद पेश की।इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूर्ण अक़ीदतो धार्मिक विधि-विधानो और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।