Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Sep-2025

जीतू पटवारी बोले पुतला नहीं मुझे ही जला देना पुतला नहीं मुझे ही जला देना नए बच्चे पब में जा रहे हैं। वहां क्या हो रहा है सबको को मालूम है। मेरा पुतला जलाने से कुछ नहीं होगा। मैं तो कहता हूं कि मेरा पुतला नहीं मुझे जला दो लेकिन इंदौर में नशा बंद कर दो। ऐसे तल्ख लहजे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी(Jitu Patwari) गुरुवार को कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली को संबोधित किए। कहा राऊ में चुनाव के ढाई महीने पहले 42 हजार वोट चोरी हो गए। ऐसे ही देशभर में वोट चोरी की जा रही है। आदिवासी को सरसंघचालक क्यों नहीं बनाती ? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के छिंदवाड़ा में आदिवासी हिंदू नहीं वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है। इस मुद्दे पर सिंघार ने यहां तक कहा कि बीजेपी को आदिवासियों से इतना ही प्रेम है तो बताए कि आदिवासी को सरसंघचालक कब बनाएगी? गौरतलब है कि सिंघार ने छिंदवाड़ा में कहा था कि गर्व से कहो- हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं। मैं कहता हूं शबरी ने राम को बेर खिलाए थे वह शबरी आदिवासी थी। राहुल गांधी बोले-इंदौर में बच्चों की मौत हादसा नहीं हत्या इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) के एनआईसीयू (नवजात गहन देखभाल इकाई) में 2 बच्चों की मौत को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हत्या कहा है। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- इंदौर में मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत...यह कोई दुर्घटना नहीं यह सीधी-सीधी हत्या है। यह घटना इतनी भयावह अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर रूह भी कांप जाए। मोदी ने मां के देहांत पर मुंडन नहीं कराया पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा है कि खुद को सनातनी हिंदू कहने वाले मोदी जी ने अपनी मां के देहांत पर मुंडन तक नहीं कराया।दिग्विजय सिंह गुरुवार को राजगढ़ पहुंचे थे। NIRF रैंकिंग सूची में IIT इंदौर की रैंक सुधरी शिक्षा मंत्रालय द्वारा NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क) रैंकिंग-2025 गुरुवार को जारी की गई। सूची में IIT इंदौर की रैंकिंग में चार स्थान का सुधार हुआ है। वहीं IIM इंदौर की रैंकिंग में कोई सुधार नहीं आया है वह पिछले दो बार से 8वें नंबर पर ही बना हुआ है। टॉप-10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले 9 पायदान पर केवल IIT और NIT हैं। टॉप-5 प्रबंधन संस्थानों में भी 4 IIM के अलावा एक IIT हैं। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को स्टेट कैटेगरी में टॉप-100 यूनिवर्सिटी में इस साल 49वें नंबर पर जगह मिली है। रंगे हाथों धराया ‘समिति प्रबंधक’ मंडला जिले में लोकायुक्त ने समिति प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल नरेंद्र कुमार मसराम निवासी खाल्हे गिठौरी (तहसील घुघरी) ने शिकायत की थी कि उनके पिता किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी लोन खाताधारक हैं। 1 लाख का लोन स्वीकृत होने के बाद जिला सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव के समिति प्रबंधक द्वारा शेष कागजी कार्रवाई के नाम पर 5000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।