Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Sep-2025

डीएफओ और विधायक विवाद तूल पर कांग्रेस ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की संविदा कर्मचारियों ने ९ सूत्रीय मांगों को लेकर संकट मोचन हनुमान को सौंपा ज्ञापन विधायक मुंजारे ने राजनीतिक साजिश का लगाया आरोप 7 सितंबर को दर्ज करेंगे मानहानि प्रकरण बालाघाट में डीएफओ नेहा श्रीवास्तव और विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के बीच विवाद अब बढ़ता जा रहा है। नेहा श्रीवास्तव ने विधायक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था जिसे विधायक और कांग्रेस ने निराधार बताया। गुरुवार को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने मुख्य वन संरक्षक कार्यालय पहुंचकर सीसीएफ को ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की कांग्रेस ने आरोप लगाया कि डीएफओ नेहा श्रीवास्तव अपने पति डीएफओ अधर गुप्ता को बाघ की मौत के मामले में बचाने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं। अधर गुप्ता पर शहडोल और बालाघाट में पदस्थ रहते हुए लापरवाही बाघ और तेंदुओं की मौत में कार्रवाई न करने और शिकारियों से मिलीभगत करने के आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मध्यप्रदेश संविदा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ४ सितंबर को कालीपुतली चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में यज्ञ-हवन कर सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ९ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन हनुमान जी को समर्पित किया। संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में समान कार्य समान वेतन सुनिश्चित करना शामिल है कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति पर चल रहे हैं। इससे पहले प्रांतीय आव्हान पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। संविदा कर्मचारी अब भगवान से न्याय की गुहार लगाकर सरकार से वादों को पूरा करने की अपील कर रहे हैं। विधायक अनुभा मुंजारे और डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के बीच चल रहे विवाद में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। विधायक मुंजारे ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उनके मनोबल को तोड़ने के लिए मनगढ़ंत और झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने कहा कि इस साजिश में डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को मोहरा बनाया गया है मुंजारे ने स्पष्ट किया कि यह पूरी कार्रवाई पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बंगले में रची गई है और इसमें पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन भी शामिल हैं। उनका कहना है कि यह विपक्ष को दबाने का प्रयास है विधायक ने आगे कहा कि इस मामले में 7 सितंबर को न्यायालय में मानहानि का प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। पत्रकार वार्ता में उन्होंने पूर्व मंत्री और भाजपा नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी 5 सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मस्जिदों मदरसों और अन्य इबादतगाहों को आकर्षक सजाया गया है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के प्रमुख चौक-चौराहों और मार्गों को भी सजाया गया है ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 8.45 बजे जामा मस्जिद चौक से पेश इमाम द्वारा परचम कुशाई से होगी। इसके बाद सलातो सलाम के बाद करीब 9 बजे जुलूस ए मोहम्मदी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जामा मस्जिद पहुंचेगा। जुलूस के नगर भ्रमण के बाद मस्जिद में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।