भक्ति और उत्साह के बीच हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन दिनभर जलस्त्रोतों पर रही चहल-पहल पांच साल पुरानी चोरी का हुआ पर्दाफाश सेमरताल में तेंदुए का आतंक बकरी का किया शिकार पानी में डूबने से युवक की मौत उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की हुई आराधना अनंत चतुर्दशी के दिन शहर सहित आसपास के जलस्त्रोंतों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम शनिवार को दिन भर चलता रहा। सुबह लोग पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमाओं को विदाई देने निकले। गाजे बाजे और अबीर गुलाल के साथ भक्तिगीतों पर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया। कालोनियों में सार्वजनिक रूप से विराजित प्रतिमाओं का भीचल समारोह निकाला गया। सुबह से देर रात तक जलस्त्रोतों में चहल-पहल बनी रही। शहर के छोटा तालाब सर्रा स्थित कुलबहरा नदी में लोगों ने अपनी सहुलियत के हिसाब से प्रतिमाओं को विसर्जित किया। कुछ लोगों ने अपने घरों में ही प्रतिमाओं को विसर्जित किया। विसर्जन स्थलों पर पुलिस के साथ प्रशासन के नियुक्त अधिकारी और नगर निगम के कर्मचारी भी चौबीस घंटे तैनात रहे। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पांढुर्णा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच साल पुराने चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लाखों रुपये का मशरूका बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एसडीओपी पांढुर्णा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सोने-चांदी के गहनों और नकदी समेत करीब 60 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया। वहीं वर्ष 2019 की चोरी में चोरी गए लगभग तीन लाख रुपये के आभूषण और नकदी तथा वर्ष 2020 की वारदात में चोरी हुए गहनों को भी पुलिस ने बरामद किया है। बरामद मशरूका में सोने के मंगलसूत्र झुमके अंगूठियां नथ चेन चांदी की पायलें और नकदी शामिल है। पश्चिमी वन मंडल के झुर्रेमाल के जंगल में तेंदुए का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। गुरुवार देर रात सेमरताल में तेंदुए ने एक किसान के कोठे में बंधी बकरी का शिकार कर दहशत फैला दी।वन परिक्षेत्र अधिकारी अलका भूरिया ने बताया कि मौके पर मिले पगमार्क से तेंदुए की पहचान हुई है। घटना के बाद वन विभाग का अमला अलर्ट हो गया है और कर्मचारियों ने जंगल में गश्त बढ़ा दी है।गौरतलब है कि लगभग एक माह पूर्व उरधन गांव की एक महिला पर खेत में काम करते समय तेंदुए ने हमला कर उसकी जान ले ली थी। इससे पहले भी एक गाय का शिकार किया जा चुका है। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। गुरैया निवासी नीरज पिता कन्हैया कुमार भात उम्र २४ श्रीगणेश की प्रतिमा विसर्जन करने नदी के में उतरा था। इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह अनियंत्रित होने पर नदी में डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने डूबते युवक को देखा तो उसे बचाकर नदी के बाहर निकला। युवक बेहोश हो चुका था। तभी लोगो द्वारा उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भादों सुदी चतुर्दशी के अवसर पर दिगंबर जैन समाज द्वारा दसवें लक्षण उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की भक्ति भावपूर्वक आराधना की गई। नगर के समस्त जिनालय एवं चैत्यालय मंगलगान से गूंज उठे और बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने दशलक्षण पूजन कर आत्म शुद्धि का संकल्प लिया। इस दौरान जिनालयों और चैत्यालयों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ तथा समाजजनों ने वीतरागी देव शास्त्र और गुरु की वंदना की। तारण भवन में विशेष मंदिर विधि का आयोजन कर सामूहिक आराधना की गई भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने भाजपा कार्यालय में विराजित भगवान गणेश की प्रतिमा का धार्मिक मान्यताओं और रीति रिवाज के साथ अनंत चतुर्दशी के दिन श्रद्धाभाव के साथ विसर्जन किया। विसर्जन कार्यालय में ही पानी से भरे बड़े बर्तन में किया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चांद थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल गणेश विसर्जन के दौरान युवक बम फोडऩे वाली बंदुक से बम फोडने का कार्य कर रहा था। इसी समय बम बंदूक में ही फस गया और बंदूक हाथ में ही फट गई। इस घटना में युवक के सिर में गभीर चोटे आई खून से लहूलुहान युवक को साथियों द्वारा नजदीकी उपचार केन्द्र ले जाया गया। गंभीरता को देखते हुए युवक को परासिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। शहर में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय विद्या मंदिर के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का अनोखे अंदाज़ में सम्मान किया। इस समारोह में 40 साल पहले शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थी जो अब 50 वर्ष के हो चुके हैं अपने 75 से 80 साल के शिक्षकों से पुनः विद्या का पाठ पढ़ते नजर आए। इस अवसर पर प्राचार्य और शिक्षकगण ने जीवन मूल्यों और सफलता के सूत्र साझा किए वहीं विद्यार्थियों ने अपने किस्सों से पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं।समारोह में देश-विदेश और विभिन्न शहरों में व्यस्त जीवन जी रहे कई पूर्व छात्र भी शामिल हुए।