बालाघाट विधायक-डीएफओ विवाद : परसवाड़ा विधायक भगत ने कहा लगाए गए आरोप निराधार भक्तों ने धूमधाम से गणेण विसर्जन के लिये निकाली शोभायात्रा नम आंखों से दी बप्पा को बिदाई बालाघाट-नैनपुर नेशनल हाईवे पर 8 घंटे ठप रहा आवागमन पुल पर फंसा लकड़ी से भरा ट्रक पुलिस ने रुट किया डायवर्ट विधायक अनुभा मुंजारे और डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के बीच चल रहे विवाद पर अब सियासी रंग चढऩे लगा है। भाजपा के साथ ही कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में बयानबाजी कर रहे हैं।परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने कहा कि डीएफओ द्वारा विधायक मुंजारे पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि पर इस तरह का आरोप लगना और वह भी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से अचंभित करने वाला है। विधायक भगत ने आगे कहा कि इस मामले की जांच दो सदस्यीय कमेटी कर रही है और वास्तविकता जांच में ही सामने आएगी।वहीं हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पुतला दहन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है जिससे भाजपा का निर्माण हुआ है। भाजपा को सरकार जाने की चिंता सता रही है। प्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश की १० दिवस तक भक्तों द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना व आरती कर अनंत चर्तुदशी पर ६ सितम्बर शनिवार को भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिये धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ बैण्ड व ढोल नगाड़ों एवं डीजे की धुनों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। वहीं घरों में स्थापित भगवान गणेश को भी श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जन के लिये नदी व सरोवरों में ले जाया गया। पूजा अर्चना कर विघ्न हर्ता मंगलमूर्ति को गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू लौकर या के जयघोष करते हुये नम आंखो से बिदाई दी। प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला अलसुबह से देर रात तक चलता रहा। विसर्जन स्थल पर भक्तों का मेला लगा रहा है। बड़ी मूर्तियों को विसर्जन के लिये प्रशासन द्वारा क्रेन की सुविधा की गई थी। प्रतिमा विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था देखने कलेक्टर मृणाल मीणा अपर कलेक्टर श्री धुर्वे एसडीएम गोपाल सोनी सहित पुलिस के भी अधिकारी भी पहुंचे। विसर्जन स्थल पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली। विसर्जन स्थल पर पुलिस बल व होमगार्ड एसडीईआरएफ की टीम के साथ नपा के कर्मचारी व प्रशासनिक कर्मचारी भी मौजूद रहे। बालाघाट-नैनपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात करीब आठ घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम घंघरिया के पास मानकुंवर नदी के पुल पर लकड़ी से भरा एक ट्रक पट्टा टूटने से बीच रास्ते में फंस गया था।ट्रक फंसने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक रूट डायवर्ट कर दिया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि करीब 10.30 बजे ट्रक पुल पार करते समय गड्ढे के संपर्क में आया जिससे उसका पट्टा टूट गया और वाहन बीच पुल पर अटक गया। खराबी को दुरुस्त करने में पूरी रात लग गई। शनिवार सुबह करीब 5 बजे ट्रक हटाए जाने के बाद ही इस मार्ग पर यातायात पुन: शुरू हो सका। परसवाड़ा विधायक मधु भगत के गृह ग्राम चरेगांव मे पंचायत द्वारा आदिवासी मछुवारा समिति को 10 वर्ष के पट्टे मे दिया गयायह तालाब लगभग ढाई एकड़ से ऊपर के भूमि मे बना हुआ है जिसे डोगर तालाब के नाम से है जिसे आदिवासी मछुवारा समिति के पट्टे के नाम पर पंजीकृत है। जहाँ पर समिति द्वारा लगभग 1लाख रुपये का मछली बीज छोडे थे जो अज्ञात कारणों के चलते तालाब कि मछली मर रही है समिति के सदस्यों द्वारा परसवाड़ा विधायक मधु भगत को घटना कि सूचना दी गई सूचना मिलते ही परसवाड़ा विधायक तालाब पहुँचे जहाँ देखा गया कि तालाब कि मछली मर कर पानी मे तैरते रही है श्री भगत जी द्वारा आदिवासी मछुवारा समिति को तत्काल थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराने कहा गया इसके बाद मत्स्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को दूरभाष मे घटना कि जानकारी दिया गया जिसपर मत्स्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि मछलियों को ऑक्सीजन कि कमी होने के कारण मछली मर रही होंगी मछली मरने का सही कारण और भी हो सकता है जिसपर परसवाड़ा विधायक मधु भगत जी ने मछुवारा समिति को अपने निधि से आर्थिक मदद करने का आश्वाशन दिया। जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत निलजी के कटिटोला के ग्रामीण मोक्षधाम पहुंच मार्ग न होने से अंतिम संस्कार में आने वाली समस्याओं से जुझ रहे है किन्तु शासन-प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है कटीटोला गांव में मोक्षधाम तक पहुंचने वाली लगभग 500 मीटर सड़क की ना होने से अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि उक्त ग्राम लालबर्रा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति देवीलता मनोज ग्वालवंशी का गृह ग्राम है बावजूद ग्राम के वाशिंदे मोक्षधाम पहुंच मार्ग के लिए मोहताज है सड़क ना होने से अंतिम संस्कार के ग्रामीणों कों काफी मशक्कत करना होता है ।