सलमान खान ने नंगे पांव किए बप्पा के दर्शन गणेशोत्सव के खास मौके पर सलमान खान महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार के घर विराजमान गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सलमान नंगे पांव नजर आए और हाथ जोड़कर बप्पा से आशीर्वाद लिया। भारी भीड़ और कड़ी सिक्योरिटी के बीच सलमान को उनके बॉडीगार्ड्स ने कवर किया। कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें सलमान दर्शन करते और कार तक भागते नजर आ रहे हैं। इंफ्लुएंसर्स पर IFTPC का एक्शन इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) ने उन इंफ्लुएंसर्स पर कानूनी कार्रवाई की घोषणा की है जो प्रोड्यूसर्स से पैसे लेकर पॉजिटिव रिव्यू और पैसे न मिलने पर निगेटिव रिव्यू डालते हैं। काउंसिल का कहना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं बल्कि जबरन वसूली है। IFTPC ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के हितों की रक्षा के लिए टॉप वकीलों से राय लेने की बात कही है। रणबीर कपूर ने देखा अपना ड्रीम हाउस रणबीर कपूर सोमवार को अपने अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले का जायजा लेने पहुंचे। वीडियो में रणबीर कैजुअल कपड़ों में सीधे घर के अंदर जाते दिखे और पैपराजी को इग्नोर किया। हाल ही में घर का एक वीडियो वायरल होने पर आलिया भट्ट ने नाराजगी जताई थी। शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख का हाथ टूटा हुआ है फिर भी उन्होंने रानी के साथ मजेदार अंदाज में डांस किया। यह वीडियो आर्यन खान की डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रमोशन के लिए बनाया गया है। मृणाल ठाकुर का अनुष्का शर्मा पर तंज एक पॉडकास्ट में मृणाल ठाकुर ने कहा कि वो अनुष्का शर्मा से बेहतर स्थिति में हैं क्योंकि वो इस समय काम कर रही हैं जबकि अनुष्का नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें शॉर्टकट फेम नहीं चाहिए बल्कि लंबे समय तक टिकने वाली पहचान चाहिए। इससे पहले भी मृणाल अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। प्रिया मराठे को याद कर भावुक हुईं अंकिता लोखंडे ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे ने एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन पर गहरा दुख जताया। अंकिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि प्रिया उनकी पहली दोस्त थीं और उनका रिश्ता बेहद खास था। अंकिता ने लिखा कि इस साल गणपति बप्पा की गौरी महाआरती में वो प्रिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगी। पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे सोनू सूद सोनू सूद ने एलान किया है कि वो पंजाब बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि “पंजाब मेरी रूह है और चाहे सब कुछ दांव पर क्यों न लगाना पड़े मैं पीछे नहीं हटूंगा।” सोनू ने लोगों से भी अपील की है कि इस मुहीम में उनका साथ दें।