धुरंधर के सेट पर 120 क्रू मेंबर्स बीमार रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की शूटिंग इन दिनों लेह में चल रही है। 17 अगस्त को करीब 120 क्रू मेंबर्स अचानक बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शुरुआत में इसे खराब खाने से जोड़ा गया था लेकिन स्थानीय प्रशासन ने साफ किया कि यह मामला पूरे लेह में फैले चिकन कंटामिनेशन का है। फिल्म की टीम ने कहा कि यह सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और खर्च कम करने जैसी कोई बात नहीं है। फ्रैक्चर हाथ के साथ बेटे को सपोर्ट करते नजर आए शाहरुख खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नेटफ्लिक्स सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से बतौर राइटर-डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। बुधवार को शो का प्रिव्यू इवेंट हुआ जिसमें शाहरुख फ्रैक्चर हाथ के बावजूद बेटे का सपोर्ट करने पहुंचे। उन्होंने पूरे इवेंट को होस्ट किया और स्टेज पर खड़े होकर बेटे की पहली स्पीच पर तालियां भी बजाईं। गौरी खान भी इस मौके पर मौजूद रहीं। बिग बॉस 19 में एंट्री कर सकते हैं अंडरटेकर! 24 अगस्त से बिग बॉस 19 का प्रीमियर होने जा रहा है। इस बीच खबर है कि WWE स्टार अंडरटेकर शो का हिस्सा बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मेकर्स और अंडरटेकर के बीच बातचीत चल रही है। अगर सब तय हुआ तो वह नवंबर में घर में एंट्री करेंगे और करीब 7 से 10 दिन तक शो में नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ‘द बंगाल फाइल्स’ विवाद पर बोले मिथुन चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में मिथुन ने कहा कि फिल्म में हमने सच्चाई दिखाई है और नोआखाली नरसंहार जैसी घटना के बारे में नई पीढ़ी को जानना जरूरी है। उन्होंने ट्रेलर लॉन्च पर हुए हंगामे को पूर्व नियोजित करार दिया। जॉली एलएलबी 3 पर कोर्ट का नोटिस अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 कानूनी पचड़े में फंस गई है। पुणे की अदालत ने दोनों एक्टर्स और डायरेक्टर सुभाष कपूर को नोटिस जारी किया है। शिकायत में आरोप है कि फिल्म में न्यायपालिका और कानूनी पेशे का मजाक उड़ाया गया है। कोर्ट ने तीनों को 28 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है।