📍 अमिताभ बच्चन के बंगले में जलभराव मुंबई में भारी बारिश के चलते बिग बी के जुहू स्थित प्रतीक्षा और जलसा बंगलों में पानी भर गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन खुद वाइपर लेकर पानी निकालते नजर आए। वहीं फैंस के मुताबिक उनके स्टाफ को भी पानी निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जुहू की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने से हालात और बिगड़ गए। 📍 धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा ने इस विवाद पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि तलाक किसी के लिए भी सेलिब्रेशन नहीं होता इसमें दोनों परिवारों का दर्द जुड़ा होता है। युजवेंद्र की ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैसेज देना था तो सीधे वॉट्सऐप पर कर सकते थे सार्वजनिक रूप से ऐसा करना सही नहीं था। 📍 फिल्म धुरंधर के सेट पर हड़कंप रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर की शूटिंग के दौरान फूड पॉइजनिंग से 120 क्रू मेंबर्स बीमार हो गए। लेह में चल रही शूटिंग के दौरान यह हादसा हुआ जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने गहरी चिंता जताई है और कहा कि बड़े बजट की फिल्मों में भी क्रू की बुनियादी जरूरतों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। 📍 उषा नाडकर्णी का अकेलापन ‘पवित्र रिश्ता’ फेम उषा नाडकर्णी ने खुलासा किया है कि वो पिछले 40 साल से अकेली रह रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बेटा उन्हें मां नहीं मानता क्योंकि उसका पालन-पोषण नानी ने किया था। शुरुआत में अकेलेपन से डर लगता था लेकिन अब इसकी आदत हो चुकी है। वो अपने दिनचर्या में पूजा फोन और परिवार से वीडियो कॉल पर समय बिताती हैं। 📍 राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी राज कुंद्रा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने शिल्पा शेट्टी को प्रपोज किया था तब शिल्पा ने साफ कहा था कि वो भारत छोड़कर नहीं जाएंगी। शादी से पहले शर्त रखते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें केवल भारत में ही रहना है। राज ने बताया कि शिल्पा को मनाने के लिए उन्होंने जुहू के जलसा बंगले के सामने एक फ्लैट भी खरीदा था। दोनों 2009 में शादी के बंधन में बंधे और तब से साथ हैं।