महाराज पाप धोने की मशीन नहीं खेसारी लाल यादव का बयान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे। इस पर खेसारी लाल ने कहा कि महाराज पाप धोने की मशीन नहीं हैं। उन्होंने अपील की कि लोग इमेज मेकिंग के लिए वहां न जाएं बल्कि श्रद्धा से उनकी बातों का अनुसरण करें। 👉 अच्युत पोतदार का निधन फिल्म 3 इडियट्स में प्रोफेसर की भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने इंडियन आर्मी और इंडियन ऑयल में नौकरी करने के बाद फिल्मों का रुख किया। करीब 44 साल के करियर में उन्होंने 125 से ज्यादा फिल्में 95 टीवी शोज 26 नाटक और 45 विज्ञापनों में काम किया। 👉 अपूर्वा मुखिजा पर एक्स बॉयफ्रेंड के आरोप इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखिजा पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने धोखा देने का आरोप लगाया है। उत्सव ने एक गाने के जरिए दावा किया कि अपूर्वा ने शो की पब्लिसिटी के लिए रिश्ते का ढोंग किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब कोई और बकवास हुई तो वह सीधे रसीदें दिखा देंगे। 👉 सुचित्रा कृष्णमूर्ति का बयान अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने देशभक्ति गीत वंदे मातरम लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी डेब्यू फिल्म कभी हां कभी न और मैरिज से जुड़े सवालों से आजादी चाहती हैं। सुचित्रा का मानना है कि बार-बार उन्हीं सवालों में उलझाने के बजाय उनके नए काम पर बात होनी चाहिए। 👉 वरुण बडोला की टीवी पर वापसी एक्टर वरुण बडोला पांच साल बाद टीवी पर शो इत्ती सी खुशी के जरिए वापसी कर रहे हैं। इस शो में उनके साथ रजत वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वरुण ने कहा कि उनका किरदार इरिटेटिंग है और वह चाहते हैं कि लोग इससे कुछ न सीखें। वहीं रजत वर्मा का रोल फन-लविंग और मिस्टीरियस है जो धीरे-धीरे दर्शकों के सामने आएगा।