Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
18-Aug-2025

दिलजीत दोसांझ न्यूयॉर्क में फैंस से मिले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों न्यूयॉर्क टूर पर हैं। यहां वह सड़कों पर घूमते हुए स्थानीय पुलिस से रूबरू हुए। पुलिस में तैनात एक पंजाबी अधिकारी ने दिलजीत को देखकर अनाउंस किया— “पंजाबी आ गए ओए”। इस पर दिलजीत रुककर उनसे मिले और बातचीत की। सफेद जैकेट और जींस पहने दिलजीत फैंस से भी मिले। एक फैन ने उनका हाथ पकड़ना चाहा तो उन्होंने उसे माथे से लगाकर धन्यवाद किया। दिलजीत ने इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। सिद्धू मूसेवाला की मां का भावुक पोस्ट पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को तीन साल होने वाले हैं लेकिन विवाद और चर्चाएं अभी भी जारी हैं। उनकी मां चरण कौर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि मां होने के नाते उनका दिल हर दिन टूटता है। उन्होंने लिखा कि बेटे के बिना उनकी जिंदगी अधूरी है और अब उनकी एक ही हिम्मत है कि सिद्धू को चाहने वालों के दिलों में उसका प्यार और सम्मान हमेशा बना रहे। नकुल मेहता दूसरी बार पिता बने टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख के घर खुशियों ने दस्तक दी है। कपल दूसरी बार माता-पिता बने हैं और इस बार उन्हें बेटी का आशीर्वाद मिला है। बेटी का नाम उन्होंने रूमी रखा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा की। तस्वीरों में उनका बेटा सूफी अपनी छोटी बहन को गोद में लिए नजर आ रहा है। नकुल और जानकी ने लिखा— “सूफी को आखिरकार उसकी रूमी मिल गई।” आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक जारी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘Beds of Bollywood’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। टीजर में आर्यन अपने पिता का आइकॉनिक डायलॉग बोलते नजर आते हैं लेकिन उसमें एक ट्विस्ट डालते हैं। इस लुक को देखकर फैंस ने उनकी तुलना शाहरुख से करनी शुरू कर दी है। खासकर उनकी आवाज और स्क्रीन प्रेज़ेंस चर्चा का विषय बनी हुई है। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा लखनऊ में दिखे बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रविवार को अचानक लखनऊ पहुंचे। यहां दोनों ने हजरतगंज में एक दुकान पर फेमस चाट का स्वाद लिया। जाह्नवी ने दुकानदार से कहा— “तीखा कम रखना।” इस दौरान दोनों को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुट गई। भीड़ में एक बच्ची गिर गई जिसे सिद्धार्थ ने उठाया और दोनों एक्टर्स ने उसे दुलारा। इस पर बच्ची भावुक होकर रोने लगी। फैंस ने दोनों सितारों के साथ सेल्फी और रील्स बनाईं।