Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
16-Aug-2025

राज कुंद्रा हुए ट्रोल दी ट्रोलर्स को नसीहत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे थे। वहां उन्होंने महाराज को किडनी देने की इच्छा जताई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यूजर्स ने उन्हें ढोंगी और पब्लिसिटी स्टंट करने वाला बताया। ट्रोलिंग का जवाब देते हुए राज ने लिखा कि अगर मानवता और सहानुभूति स्टंट है तो दुनिया में इसे और होना चाहिए। उन्होंने कहा “कम जज करो प्यार ज्यादा करो शायद तुम भी किसी की जान बचा सको।” स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड का देशभक्ति रंग देशभर में 15 अगस्त को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने पुलिसकर्मियों के साथ तिरंगा फहराया। प्रियंका चोपड़ा अक्षय कुमार कंगना रनोट और सोनाली बेंद्रे समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अक्षय कुमार ने बीच पर सफाई कर रहे लोगों को असली हीरो बताया। कंगना रनोट ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर चर्चा करते हुए तिरंगा लहराया। ED ने हिरासत में ली एक्ट्रेस संदीपा विर्क मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने पंजाबी और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस संदीपा विर्क को हिरासत में लिया है। उन पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने और धोखाधड़ी का आरोप है। एजेंसी ने दिल्ली और मुंबई में छापे मारकर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। आरोप है कि संदीपा के तार रिलायंस ग्रुप की जांच को प्रभावित करने से भी जुड़े हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस ने भी मोहाली में दर्ज 6 करोड़ की ठगी का पुराना केस दोबारा खोल दिया है। सुम्बुल तौकीर का नया शो इत्ती सी खुशी टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर अब नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ में नजर आने वाली हैं। यह शो 18 अगस्त से सोनी सब पर प्रसारित होगा। सुम्बुल इसमें अन्विता का किरदार निभाएंगी जो परिवार के लिए हर हद तक जाने वाली जिम्मेदार लड़की है। सुम्बुल का कहना है कि वह रियलिटी शो के लिए नहीं बनीं उन्हें एक्टिंग ही पसंद है और यही करना चाहती हैं। शो का नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि कहानी में मुश्किलों के बीच भी छोटी-छोटी खुशियां ढूंढने का संदेश दिया गया है।