शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए ठगी का आरोप 60 करोड़ रुपए ठगी का आरोप मुंबई के एक बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। मामला उनके अब बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है।शिकायत करने वाले बिजनेसमैन दीपक कोठारी का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने बिजनेस बढ़ाने के लिए कपल को कुल 60.48 करोड़ रुपए दिए लेकिन यह रकम निजी खर्चों में लगा दी गई। अक्षय कुमार का ट्विंकल के डांस पर मजाकिया कमेंट एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए उनका मजाक भी उड़ाया। दरअसल ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने तम्मा तम्मा गाने के हुक स्टेप को करते हुए वीडियो शेयर किया है। लेकिन लास्ट में वह अपना एक अलग अंदाज भी दिखाते हुए नजर आईं। बादशाह के अमेरिका कॉन्सर्ट पर FWICE का नोटिस रैपर और सिंगर बादशाह 19 सितंबर को अमेरिका के डलास स्थित कर्टिस कल्वेल सेंटर में म्यूजिक टूर बादशाह अनफिनिश्ड टूर में परफॉर्म करेंगे। खबरें हैं कि इस कार्यक्रम का आयोजन 3Sixty Shows नाम की कंपनी कर रही है जिसके मालिक पाकिस्तानी नागरिक हैं। ऐसे में अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज(FWICE) ने बादशाह को एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या उस कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी पैसा लगा है? जया बच्चन की हरकत पर भड़के अशोक पंडित जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक शख्स को धक्का मारती हुई नजर आ रही हैं जो उनके साथ फोटो क्लिक कराने की कोशिश कर रहा था। अब इस मामले पर फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर जया बच्चन की इस हरकत की आलोचना की है और उन पर जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है।