Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
13-Aug-2025

रुपाली गांगुली पर मीट और बीफ खाने के आरोप टीवी सीरियल अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-NCR से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसके बाद उन पर बीफ खाने के आरोप लगाए गए। रुपाली ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वह शाकाहारी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आवारा कुत्ते हमारी सुरक्षा का अहम हिस्सा हैं और उन्हें दूर भेजना दया नहीं बल्कि निर्वासन है। श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर का इमोशनल पोस्ट दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 62वीं जयंती पर उनके पति बोनी कपूर ने 36 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर 1990 में चेन्नई में आयोजित उनकी बर्थडे पार्टी की है। बोनी ने मजेदार किस्सा साझा किया कि उन्होंने श्रीदेवी को 26वां जन्मदिन मुबारक कहकर कॉम्प्लिमेंट देना चाहा लेकिन श्रीदेवी को लगा कि वह उन्हें छेड़ रहे हैं जबकि असल में वह 27 साल की हो चुकी थीं। विकास मानकतला का ओटीटी डेब्यू टीवी एक्टर विकास मानकतला ने चार साल के ब्रेक के बाद वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 से ओटीटी पर डेब्यू किया है। सीरीज में वह अभय सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। विकास ने कहा कि डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ काम करना उनका सपना था और दर्शकों का प्यार इस कमबैक को खास बना रहा है। कंगना रनौट ने जया बच्चन पर साधा निशाना सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को धक्का देती नजर आ रही हैं। इस पर हिमाचल से बीजेपी सांसद कंगना रनौट ने जया बच्चन की हरकत को शर्मनाक बताते हुए कहा कि लोग उन्हें सिर्फ अमिताभ बच्चन की पत्नी होने की वजह से सहते हैं। घटना के दौरान उनके साथ प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं। करीना कपूर ने सारा अली खान को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं सारा अली खान के 30वें जन्मदिन पर उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर कर बधाई दी। फोटो में सैफ अली खान सारा और इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं। करीना ने कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा अली खान। यह तुम्हारा अब तक का सबसे बेहतरीन जन्मदिन हो ढेर सारा प्यार।