Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
12-Aug-2025

मृणाल ठाकुर ने धनुष से अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी बीते दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के अफेयर की चर्चाएं तेज थीं। इस पर मृणाल ने सफाई देते हुए कहा कि धनुष उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि धनुष ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग में अजय देवगन के बुलावे पर पहुंचे थे इसलिए किसी को इसे गलत नहीं समझना चाहिए। बता दें धनुष 2024 में ऐश्वर्या रजनीकांत से तलाक के बाद अब अपनी नई फिल्मों ‘इडली कढई’ और ‘तेरे इश्क में’ में नजर आएंगे। शाद रंधावा का मोहित सूरी संग खास रिश्ता एक्टर शाद रंधावा जो मोहित सूरी की ज्यादातर फिल्मों में नजर आते हैं ने बताया कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ा। फिल्म ‘सैयारा’ में उन्होंने रॉकस्टार प्रिंस का किरदार निभाया है। शाद ने कहा कि मोहित ने उनकी मेहनत देखकर यह रोल ऑफर किया और इसके लिए खास वर्कशॉप्स भी करवाईं। ‘महावतार’ की अगली किस्त में दिखेगा परशुराम अवतार निर्देशक अश्विन कुमार की एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित सात-भागों वाले सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किस्त है। अश्विन ने कहा कि ‘सैयारा’ से तुलना दर्शकों के प्रेम भाव को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि दूसरी किस्त में भगवान परशुराम का अवतार दिखाया जाएगा। हरियाणा के लेक्चरर KBC से बाहर हरियाणा के इंग्लिश लेक्चरर जयभगवान शर्मा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में हार गए। उन्हें 25 साल की 4 घटनाओं को सही क्रम में लगाना था लेकिन वे असफल रहे। सही क्रम था – 2000: ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज 2002: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने 2013: मंगलयान लॉन्च 2025: RCB ने IPL जीता। अब लखनऊ के मानवप्रीत सिंह हॉट सीट पर पहुंचे हैं। तलाक की खबरों के बीच हंसिका मोटवानी का क्रिप्टिक पोस्ट पति सोहेल कथूरिया से तलाक की खबरों के बीच हंसिका मोटवानी ने अपने 34वें जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि इस साल उन्हें वो सबक मिला जो उन्होंने कभी मांगा नहीं था लेकिन इसने उन्हें नई ताकत दी। उन्होंने अपने फैंस को प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।