Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
11-Aug-2025

आमिर खान के परिवार की सफाई आमिर खान के भाई फैसल खान द्वारा हाल ही में लगाए गए आरोपों पर परिवार ने बयान जारी किया है। फैसल ने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक साल तक कमरे में बंद रखा गया। परिवार ने सफाई देते हुए कहा कि यह कदम मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह पर उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए उठाया गया था। फैसल पहले भी इस मामले को गलत तरीके से पेश कर चुके हैं। परिवार ने लोगों से अपील की है कि इस निजी मसले को गपशप का विषय न बनाएं। प्रियंका चोपड़ा और सुहाना खान एयरपोर्ट व मूवी डेट पर स्पॉट प्रियंका चोपड़ा रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी मालती के साथ नजर आईं। ब्लैक आउटफिट में प्रियंका का कूल लुक चर्चा में रहा हालांकि एक वीडियो में उनका बैग मालती के सिर से टकराता दिखा। वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे और छोटे भाई अबराम के साथ मूवी डेट के बाद मुंबई में स्पॉट हुईं। हिमांशी नरवाल की बिग बॉस में एंट्री की खबर का खंडन ‘बिग बॉस 19’ में संभावित प्रतिभागी के रूप में हिमांशी नरवाल का नाम सामने आया था। हिमांशी पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हैं। उनके पिता सुनील ने साफ किया है कि उन्हें कोई इन्विटेशन नहीं मिला है और अगर आए भी तो उनका इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है। ‘महावतार नरसिम्हा’ के डायरेक्टर का संघर्ष भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। डायरेक्टर अश्विन कुमार ने खुलासा किया कि फिल्म बनाने के लिए उन्हें अपना घर और गहने तक गिरवी रखने पड़े। उन्होंने कहा कि आस्था और विश्वास ने उन्हें चुनौतियों के बावजूद हारने नहीं दिया। फैमिली ट्रिप से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय हाल ही में बेटी आराध्या के साथ फैमिली ट्रिप से मुंबई लौटे। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या और आराध्या ब्लैक आउटफिट और कैप में ट्विनिंग करती नजर आईं। वीडियो में आराध्या मस्तीभरे अंदाज में मां का हाथ थामे तेज़ी से कार की ओर बढ़ती दिखीं। शेरा के पिता को अंतिम विदाई सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 6 अगस्त को 88 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। मुंबई के गुरुद्वारे में हुई प्रेयर मीट में बॉबी देओल सलमान की बहन और मन्नारा समेत कई सेलेब्स पहुंचे। सलमान खान अंतिम संस्कार के बाद शेरा से मिलने पहुंचे और आते ही उन्हें गले लगा लिया।