खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर गैर इरादतन हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी व रीवा-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन प्रारंभ सेवानिवृत उपयंत्री के घर हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेवरात व कैमरा किया बरामद रामपायली थाना पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर गैर इरादतन हत्या करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 1 जुलाई की शाम को लोकेश ने ग्राम सेलोटपार से साकड़ी के बीच नाले के पुल पर तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान बुदबुदा निवासी अनिल बरले अपनी बाइक से ग्राम साकड़ी जा रहा था जो वाहन की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से लोकेश मसखरे फरार चल रहा था जिसे रामपायली पुलिस ने एक टीम गठित कर ग्राम डोंगरमाली से गिरफ्तार किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दो नई रेल सेवा प्रारंभ कर दी गई है। 3 अगस्त को इन दोनों ही नई रेल सेवाओं का शुभारंभ किया गया। जबलपुर-रायपुर-जबलपुर दैनिक एक्सप्रेस और रीवा-पुणे-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रारंभ होने से बालाघाट को भी एक बड़ी सौगात मिली है। ये दोनों ट्रेने बालाघाट से होकर गुजरेगी। दोनों ही ट्रेनों के बालाघाट स्टेशन पहुंचने पर सांसद भारती पारधी सहित अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। बता दें कि जबलपुर से रायपुर के लिये छूटी ट्रेन दोपहर करीब 3 बजे और रायपुर से जबलपुर के लिये रवाना हुई ट्रेन करीब 3.15 बजे बालाघाट स्टेशन पहुंची। दोनों ही ट्रेनों का बालाघाट स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। हरी झंडी दिखाकर आगामी गंतव्य के लिए यहां से रवाना किया गया। थाना कोतवाली पुलिस ने शहर के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रेमनगर में निवासरत सेवानिवृत उपयंत्री के घर ३ जुलाई की दोपहर १२ बजे से ६ जुलाई के शाम ७.३० बजे के बीच हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राहुल सहारे (२३) निवासी वार्ड नंबर १० रजा नगर बालाघाट को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का मशरूका सोने का हार एक जोड़ी सोने का टॉप्स दो जोड़ी चांदी की पायल व एक कैमरा बरामद किया है। चोरी गई करीब ५० हजार रूपये नगद राशि चोर द्वारा खर्च कर ली गई है जिससे पुलिस को नगदी बरामद नहीं हुई। भीम आर्मी भारत एकता मिशन बालाघाट के नेतृत्व में जातिवाद के चलते एससी समुदाय के लोगों के साथ किये जा रहे अन्याय व समाज से बहिष्कृत करने के मामले सहित अन्य मुद्दों को लेकर रविवार को शहर के आम्बेडकर चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर आम्बेडकर चौक से जन आक्रोश रैली निकली गई इस दौरान भीम आर्मी संगठन के अध्यक्ष रितेश बोरकर ने कहा कि जिले के बिरसा क्षेत्र के झामुल गांव में एससी समुदाय अल्पसंख्यक समुदाय के बाल नहीं काटे जा रहे है उन्हें बहिष्कृत किया जाता है। इसमें उनकी मदद के लिये ओबीसी वर्ग के लोग सामने आते है तो उन्हें भी बहिष्कृत किया जाता है। इसकी शिकायत थाना प्रभारी व एसडीओपी व पुलिस अधीक्षक को भी किये जाने से हमारी सुनवाई नहीं की जा रही है। अजाक्स थाना में भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। अंडर १६ नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप बीसी राय ट्रॉफी २०२५-२६ टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच ३ अगस्त को स्थानीय रेंजर कॉलेज मैदान में सुबह ८ बजे से व दोपहर ३ बजे से खेला गया। इसमें पहला सेमी फाइनल मैच मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के बीच सुबह ८ बजे से खेला गया। इसमें उत्तरप्रदेश ३-० गोल से विजयी होकर फाइनल में पहुंची। वहीं दूसरा मैच असम व बिहार के बीच दोपहर ३ बजे से खेला गया। इसमें असम २-१ गोल से जीत प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश की है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच ५ अगस्त को दोपहर २.३० बजे से उत्तरप्रदेश व असम के बीच रेंजर कॉलेज मैदान में खेला जाएंगा।