Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Aug-2025

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 300 अंक ऊपर निफ्टी 100 अंक चढ़ा हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 4 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 100 अंक की बढ़त के साथ 24670 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी है जिसमें BEL बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील के शेयरों में 1.4% की बढ़त देखी गई है। वहीं इंफोसिस और जोमैटो के शेयरों में गिरावट आई है। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी है। NSE के ऑटो मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में मजबूती दर्ज की गई है जबकि IT और रियल्टी सेक्टर में हल्की गिरावट है। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग शुरू ब्याज दर में कटौती की संभावना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गई है। बैठक के बाद 6 अगस्त को गवर्नर संजय मल्होत्रा नीतिगत फैसलों की घोषणा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि RBI ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती कर सकता है। इससे होम और ऑटो लोन की EMI सस्ती हो सकती है। लगातार तीन बार में RBI 1% की दर कटौती कर चुका है और अब रेपो रेट 5.50% पर है। विशेषज्ञों के मुताबिक ग्लोबल अनिश्चितताओं और GDP ग्रोथ में गिरावट की आशंका के चलते यह कटौती संभव है। सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने शनिवार को 37 आवश्यक दवाओं की कीमतों में 10-15% तक कटौती की है। इनमें पेरासिटामोल एटोरवास्टेटिन और एमोक्सिसिलिन जैसी दवाएं शामिल हैं जो हार्ट डायबिटीज और इंफेक्शन से संबंधित मरीजों के लिए जरूरी हैं। ड्रग्स प्राइज कंट्रोल ऑर्डर (DPCO) 2013 के तहत ये नई कीमतें लागू की गई हैं। इससे आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद है। अमेरिका से तेल आयात दोगुना फिर भी ट्रम्प की धमकी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा टैरिफ वॉर के ऐलान के बावजूद भारत ने अमेरिका से कच्चे तेल की खरीद दोगुनी कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में भारत ने अमेरिका से करीब 32 हजार करोड़ रुपए का तेल खरीदा जो पिछले साल की तुलना में 114% ज्यादा है। 2024 में यही आंकड़ा 15 हजार करोड़ रुपए था। बावजूद इसके ट्रम्प प्रशासन भारत को टैरिफ व अन्य आर्थिक दबावों की धमकी दे रहा है। 8 अगस्त को बाजार में दिख सकता है बड़ा मोमेंटम शेयर बाजार के लिए 8 अगस्त का दिन अहम माना जा रहा है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के अनुसार इस दिन बाजार में रिवर्सल पैटर्न या स्ट्रॉन्ग मोमेंटम देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते निवेशकों की नजर RBI की पॉलिसी घोषणा अमेरिका के टैरिफ फैसलों विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और तकनीकी स्तरों पर रहेगी। ये सभी फैक्टर्स बाजार की दिशा तय करेंगे।