Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
04-Aug-2025

केदारनाथ हादसा- कंकालों की खोज दोबारा शुरू केदारनाथ में 2013 में आई आपदा में लापता हुए लोगों के कंकालों की खोज इस साल फिर से शुरू हो सकती है। उस आपदा में लापता हुए 3075 लोगों का आज तक पता नहीं चल सका है। इसके लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में सरकार से लापता हुए लोगों के कंकालों की खोज करके उनका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किए जाने की अपील की गई थी। सरकार अब तक चार बार टीमें भेज चुकी है।आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार इस साल भी सर्च टीम भेजने की तैयारी है। हम रिपोर्ट को हाईकोर्ट में प्रस्तुत करने जा रहे हैं। झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का निधन हो गया है। वे 81 साल के थे। दिशोम गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सोरेन ने आज सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। सावन का आखिरी सोमवार सावन महीने का आज चौथा और आखिरी सोमवार है। पहले दूसरे और तीसरे सोमवार की ही तरह देश के सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ है। उत्तर के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्तों की 5 KM लंबी लाइन है। बारिश और बाढ़ के बावजूद लोगों की भक्ति में कमी नहीं आई। लगातार चौथे दिन एनकाउंटर जारी कश्मीर के कुलगाम स्थित अखल के जंगलों में लगातार चौथे दिन सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। अब तक इस ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए हैं। 4 जवान भी घायल हुए हैं। इनमें एक सोमवार सुबह घायल हुआ। जवान को इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। असम CM के जमीनों पर अवैध कब्जे असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने रविवार को कहा कि अगर अगले साल राज्य में विपक्षी दल की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उनके मंत्रियों के अवैध रूप से कब्जा की गई सारी जमीन गरीबों में बांट दी जाएगी। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद गोगोई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि राज्य की जनता हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली सरकार से तंग आ चुकी है। डिपो पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक यूक्रेन ने रविवार को रूस के सोची स्थित एक ऑयल डिपो पर ड्रोन से हमला किया। हमले के बाद डिपो में भीषण आग लग गई। क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येव ने बताया कि ड्रोन के मलबे के तेल टैंक से टकराने के बाद आग लगी जिसे बुझाने के लिए 120 से ज्यादा दमकलकर्मी लगाए गए। 68 की मौत दर्जनों लापता यमन के तट के पास को 154 अफ्रीकी प्रवासियों से भरी एक नाव डूब गई है। हादसे में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई जबकि 74 अब भी लापता हैं। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय प्रवास संगठन (IOM) ने दी है। हादसा रविवार 4 अगस्त की सुबह यमन के अबयान प्रांत के पास अदल की खाड़ी में हुआ।