Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
04-Aug-2025

भारत-पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस नेता ने दी आत्मदाह की धमकी कांग्रेस नेता ने दी आत्मदाह की धमकी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मुकाबला रविवार 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं। हालांकि इस मैच को लेकर विरोध शुरू हो गया है। इंदौर के कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने इस मैच का विरोध करते हुए आत्मदाह करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमलों में भारतीय नागरिक मारे जा रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति देकर देशवासियों के घावों पर नमक छिड़क रही है। अध्यक्षों की कुर्सी फिर खतरे में मप्र में एक बार फिर नगरपालिका और परिषद अध्यक्षों की कुर्सी पर खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। कई जगह अध्यक्षों के खिलाफ दबे-छिपे अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारियां हो रही हैं। इसे देखते हुए मप्र नगर पालिका अध्यक्ष संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नियम को एक बार फिर बदला जाए। दरअसल पिछले ही साल अगस्त में सरकार ने कानून में संशोधन कर अविश्वास प्रस्ताव लाने की अवधि को 2 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दिया था। साथ ही ये भी बदलाव किया था कि पार्षद तीन चौथाई बहुमत होने पर ही प्रस्ताव ला सकते हैं। लाठी से पीट-पीटकर शिव परिवार की मूर्तियां तोड़ी रतलाम जिले के बिरमावल गांव में रविवार रात करीब 10 बजे पंचायत भवन के सामने स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। एक व्यक्ति ने लाठी से मां पार्वती भगवान कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियों को तोड़ दिया। हमले में त्रिशूल और शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम मालवीय (50) को हिरासत में ले लिया। ग्रामीण रात 12 बजे तक बिरमावल पुलिस चौकी पर डटे रहे और विरोध दर्ज कराया। एमपी की 80 लाख प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड से जुड़ी 80 लाख प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट अब डिजी लॉकर पर भी मिलेंगे। ऐसे में अब डॉक्यूमेंट आग लगने या चोरी होने पर भी सुरक्षित रहेंगे। अभी 75 हजार आवंटियों की प्रॉपर्टी को सुरक्षित किया गया है। इतने ही आवंटियों के लिए भी यह पहल की जा रही है। 10 रुपए में किराए पर हेलमेट इंदौर में प्रशासन के आदेश के बाद पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने लोगों के वाहनों में पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टिव एक युवक ने इसका दोहरा फायदा उठाने की कोशिश की। रोहित मोदी नाम के सोशल मीडिया ब्लॉगर ने 10 रुपए में हेलमेट किराए पर देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं युवक ने इसके वीडियो भी बनाए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिए। ताकि उसके व्यूज बढ़ सके। लेकिन पुलिस को जानकारी मिलने पर इस युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो गई। एमपी के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से के ग्वालियर-छतरपुर समेत 8 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में रविवार को भी बारिश हुई। उधर उत्तरप्रदेश की यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से एमपी के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर रही। इस कारण 100 से ज्यादा दुकानों में पानी भर गया।