Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Aug-2025

मनचले युवको की चप्पल से हुई पिटाई वीडियो वायरल जैविक खेती से होगा कृषि का विकास – सांसद बंटी साहू 11 हजार किमी की साइकिल यात्रा पर रितेश का भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया सम्मान नई कोयला खदानो को शुरू करने कार्ययोजना बनाने सांसद ने अधिकारियों को दिए निर्देश वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने पीजी कॉलेज मे किया पौधारोपण जिले के मोहखेड़ छेत्र के सांवरी बाजार में बोलेरो सवार चार मनचले युवकों ने स्कूल से घर लौट रही छात्राओं पर स्नो स्प्रे डालकर छेड़छाड़ की। यह घटना जैसे ही सामने आई आसपास की महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर युवकों की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।शिकायत मिलने पर सवारी चौकी पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया। सांवरी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। शहर में गत दिवस खाद बीज और कीटनाशक विक्रेताओं का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें जिलेभर से लगभग 300 विक्रेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में यूरिया संकट और व्यापार संबंधी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम में सांसद विवेक साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान को मजबूती दें और रासायनिक खाद की जगह जैविक खेती को बढ़ावा दें। उन्होंने किसानों तक जैविक उत्पादों की पहुंच सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा श्यामराव कपाले शंकर साहू आलोक जैन सहित कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे। बिछुआ के ग्राम मोहगांव निवासी रितेश टेकाम ने 6 माह में 20 राज्यों की 11 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूर्ण कर जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने उन्हें शाल श्रीफल व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।सम्मान समारोह में भाजपा नेता शंटी बेदी दिवाकर सदारंग विजय पांडे अलकेश साव व शैलेन्द्र मालवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिले के कोयालंचल क्षेत्र में नई कोयला खदानों केा शुरू करने के लिए सांसद बंटी विवेक साहू ने कार्ययोजना बनाने के निर्देश वेकोलि अधिकारियों को दिए। गत दिवस वेस्टर्न कोल फील्ड के जीएम अन्य अधिकारियों के साथ उन्होनें बैठक की और पेंच और कन्हान क्षेत्र में चल रहीे कोयला खदानों की समीक्षा के साथ नई खदानों को श्ुारू करने के मुददे पर विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान बीएमएस के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। ध्यान रहे दो तीन दिन पहले सांसद ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री से मुलाकात कर जिले में शुरू होने वाली तीन खदानों को जल्द शुरू कराने के लिए बाकी बची और औपचारिकताओं पूरा करने कहा था। वीर मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत पीजी कॉलेज में ज्ञान के साथ हरियाली भी है जरूरी – चलो लगाएं वीर के वृक्ष थीम पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वाय के शर्मा जनभागीदारी अध्यक्ष भरत घई खेल अधिकारी डॉ. सुशील पटवा सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं शामिल रहे। फाउंडेशन के संस्थापक रविकांत अहिरवार ने हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की देखरेख का संकल्प दिलाया। श्रीवास्तव कॉलोनी स्थित सर्वेश्वर शिव मंदिर में रविवार को महिलाओं द्वारा हरियाली तीज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सावन गीतों की फुहारों के बीच कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्तियों ने भाग लिया। कावड़ यात्रा कॉलोनी भ्रमण कर मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शहर के नोनिया करबल स्थित वार्ड क्रमांक 45 के मा खेड़ापति मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना कर अखंड रामायण का पाठ आरंभ किया गया। श्रीराम नाम के जयघोष के बीच धार्मिक वातावरण में श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पाठ की शुरुआत विधिवत मंत्रोच्चार के साथ की गई। सावन माह के अवसर पर श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर में गत दिवस अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ।महिला मंडल और भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से रामायण का पाठ व श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।रविवार को हवन एवं महाआरती के साथ अखंड रामायण का विधिवत समापन किया गया।समापन के पश्चात भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुलाई माह के दौरान यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में कुल 125 प्रकरण दर्ज कर वाहन चालकों पर ₹8 लाख का जुर्माना वसूला गया। रात्रिकालीन चेकिंग और ब्रीथ एनालाइज़र की मदद से हाईवे और शहर में सघन जांच की गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क हादसों में कमी और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नशे में वाहन न चलाएं यह कानूनन अपराध और जानलेवा है।