मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद आज रायपुर लौट आए। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चले इस दौरे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ सदन में सांसदों के लिए भोज दिया और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निवास पर भी भोज में शामिल हुए। संसद भवन जाकर उन्होंने पुराने साथियों से मुलाकात की। दौरे में अंजोर@2047 विजन रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम और राज्योत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा भी केंद्रीय चर्चा का विषय रहा। धर्मांतरण को लेकर रायपुर उत्तर के भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का बयान एक बार फिर विवादों में आ गया है। उन्होंने अपने क्षेत्र के वार्डों के भ्रमण के बाद कहा कि यदि कहीं गलत तरीके से धर्मांतरण की जानकारी मिलती है तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा।विधायक मिश्रा ने कहा हमारी राम की सेना पहले से मौजूद है अब जगन्नाथ की सेना का भी गठन कर लिया गया है। कार्यकर्ता गुस्से में हैं। अगर जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों को मोहल्ले से बाहर भी कर सकते हैं। गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। रोपा और बियासी का कार्य जारी है लेकिन सहकारी समितियों में खाद नहीं मिलने से किसान मजबूरी में निजी दुकानों से महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं। खाद की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान सहकारी समिति पहुंचे लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से आक्रोश फैल गया। किसानों ने इसकी जानकारी बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव को दी। MLA ध्रुव तत्काल मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा कर दो दिनों में खाद उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर खाद नहीं मिला तो किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। विधायक ध्रुव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी समितियों में खाद नहीं है जबकि निजी दुकानों में ऊंचे दामों पर बिक रहा है। यह सरकार की नाकामी है और इसे लेकर सड़क पर संघर्ष होगा। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में दो ननों की गिरफ्तारी के बाद यह मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया। हालांकि अब उन्हें रिहा कर दिया गया है लेकिन विपक्ष का कहना है कि यह गिरफ्तारी गलत थी। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केरल की ननों की यहां कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नन लालच देकर आदिवासी लड़कियों का धर्मांतरण करवा रही थीं। अग्रवाल ने दावा किया कि ये नन लड़कियों को बाहर ले जाती थीं और एनआईए जांच से सच्चाई सामने आएगी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभिनंदन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर पार्टी द्वारा संगठन महापर्व के अंतर्गत पिछले तीन महीनों में 60 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को पार करते हुए 65000 से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए गए। अनुराग सिंह देव की अध्यक्षता में गठित टीम ने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में इस अभियान को सफल बनाया। कई कार्यकर्ताओं ने 3000 से लेकर 35000 तक सदस्य बनाए। ऐसे उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को समारोह में सम्मानित किया गया ।मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताते हुए अभियान की सफलता के लिए सभी को बधाई दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद आज रायपुर लौट आए। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चले इस दौरे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ सदन में सांसदों के लिए भोज दिया और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निवास पर भी भोज में शामिल हुए। संसद भवन जाकर उन्होंने पुराने साथियों से मुलाकात की। दौरे में अंजोर@2047 विजन रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम और राज्योत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा भी केंद्रीय चर्चा का विषय रहा। धर्मांतरण को लेकर रायपुर उत्तर के भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का बयान एक बार फिर विवादों में आ गया है। उन्होंने अपने क्षेत्र के वार्डों के भ्रमण के बाद कहा कि यदि कहीं गलत तरीके से धर्मांतरण की जानकारी मिलती है तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा।विधायक मिश्रा ने कहा हमारी राम की सेना पहले से मौजूद है अब जगन्नाथ की सेना का भी गठन कर लिया गया है। कार्यकर्ता गुस्से में हैं। अगर जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों को मोहल्ले से बाहर भी कर सकते हैं। गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। रोपा और बियासी का कार्य जारी है लेकिन सहकारी समितियों में खाद नहीं मिलने से किसान मजबूरी में निजी दुकानों से महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं। खाद की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान सहकारी समिति पहुंचे लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से आक्रोश फैल गया। किसानों ने इसकी जानकारी बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव को दी। MLA ध्रुव तत्काल मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा कर दो दिनों में खाद उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर खाद नहीं मिला तो किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। विधायक ध्रुव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी समितियों में खाद नहीं है जबकि निजी दुकानों में ऊंचे दामों पर बिक रहा है। यह सरकार की नाकामी है और इसे लेकर सड़क पर संघर्ष होगा। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में दो ननों की गिरफ्तारी के बाद यह मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया। हालांकि अब उन्हें रिहा कर दिया गया है लेकिन विपक्ष का कहना है कि यह गिरफ्तारी गलत थी। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केरल की ननों की यहां कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नन लालच देकर आदिवासी लड़कियों का धर्मांतरण करवा रही थीं। अग्रवाल ने दावा किया कि ये नन लड़कियों को बाहर ले जाती थीं और एनआईए जांच से सच्चाई सामने आएगी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभिनंदन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर पार्टी द्वारा संगठन महापर्व के अंतर्गत पिछले तीन महीनों में 60 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को पार करते हुए 65000 से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए गए। अनुराग सिंह देव की अध्यक्षता में गठित टीम ने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में इस अभियान को सफल बनाया। कई कार्यकर्ताओं ने 3000 से लेकर 35000 तक सदस्य बनाए। ऐसे उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को समारोह में सम्मानित किया गया ।मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताते हुए अभियान की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।