ट्रेंडिंग
चुनाव आयोग ने बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट से पहले 1 अगस्त को ड्राफ्ट जारी किया. ड्राफ्ट जारी करने के एक दिन बाद ही इसपर सियासी संग्राम शुरू हो गया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उनका नाम इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है. इसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से सफाई आई कि तेजस्वी का नाम है.