Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Aug-2025

जल जीवन मिशन के नाम पर करोड़ो खर्च फिर भी नही मिल रहा शुद्ध पानी- नकुलनाथ संपूर्ण देश में मक्का उत्पादन में नंबर वन है छिंदवाड़ा - सांसद बंटी साहू थ्री स्टार रैंकिंग आने पर निगम ने स्वच्छता वीरो का किया सम्मान नदी में बहकर आई वृद्धा को रेस्क्यू कर पुलिस ने बचाई जान 251 प्रार्थी के चेहरों पर पुलिस ने लौटाई मुस्कान सावन माह के पावन अवसर पर पूर्व सांसद नकुलनाथ ने शनिवार को पातालेश्वर धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का विधिवत पूजन-अभिषेक किया। उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। पूजन उपरांत मीडिया से चर्चा में उन्होंने तामिया के पातालकोट क्षेत्र में दूषित पानी से दो मासूमों की मौत पर गहरी चिंता जताई। नकुलनाथ ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के नाम पर करोड़ों खर्च होने के बावजूद आज भी लोग बदबूदार और जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा “नल है तो जल नहीं जल है तो नल नहीं।” साथ ही याद दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में माचागोरा जलाशय और सैकड़ों हैंडपंपों की सौगात दी गई जिससे आज भी नगर निगम को पानी मिल रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में सांसद शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज किसानों की मेहनत से मक्का उत्पादन में छिंदवाड़ा देश में अव्वल नंबर पर है। उन्होंने कहा कि जिले के किसान जैविक खेती के जरिए उत्पादन में भी अग्रणी होकर काम कर रहे हैं। वेबकास्टिंग के माध्यम से छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। सांसद ने उपस्थित किसानों को बताया कि जिले यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही है। आगे भी निरंतर यूरिया खाद की रेक जिले को मिलती रहेगी। नगर पालिक निगम द्वारा शनिवार को राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज परिसर में स्वच्छ छिंदवाड़ा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों सफाई कर्मचारियों और टीमों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू महापौर विक्रम अहके कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष शेष राव यादव निगम आयुक्त सीपी राय भाजपा नेता अजय सक्सेना शंटी बेदी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।सांसद साहू ने कहा कि स्वच्छता में छिंदवाड़ा को देश में अग्रणी बनाने के लिए हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को प्रथम स्थान दिलाने का संकल्प भी दोहराया।अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर योगदानकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। शनिवार को न्यूटन चौकी क्षेत्र में पेंच डेम फिल्टर प्लांट के पास नदी में तेज बहाव के साथ बहकर आई 70 वर्षीय वृद्धा को पुलिस ने समय रहते बचा लिया। स्थानीय नागरिक धर्मेन्द्र पाल की सूचना पर चौकी प्रभारी के निर्देशन में रजनीश सोनी आरछक योगेन्द्र बेलवंशी और सचिन यदुवंशी मौके पर पहुंचे। बिना संसाधनों की परवाह किए प्रधान आरछक बेलवंशी और चालक सचिन ने नदी में उतरकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। महिला की पहचान ग्राम भमोड़ी निवासी रामदुलारी पति स्व. मुन्नालाल पाल के रूप में हुई। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सकुशल उसके घर पहुंचाया गया। रक्षाबंधन से पूर्व छिंदवाड़ा पुलिस ने गुम हुए 251 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाकर मानवता और तकनीक का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। सायबर सेल की टीम ने पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय और एएसपी आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से ₹44.75 लाख मूल्य के मोबाइल विभिन्न स्थानों से बरामद किए। कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे गए। गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने सायबर टीम को सम्मानित करने की घोषणा की। अमरवाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरधिया हनुमान मंदिर के सामने से एक सफेद रंग की कार को रोककर 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की है। आरोपी हिमालय डेहरिया के पास शराब रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया। जप्त शराब की कीमत लगभग 6000 रुपये बताई गई है। स्तनपान के महत्व को समझाने व स्तनपान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला अस्पताल में १ से ७ अगस्त तक स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को स्तनपान जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को सीएमएचओ डॉ. नरेश गोन्नाडे एवं मेडिकल कालेज डीन अभय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला अस्पताल गेट से निकली रैली ने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। जिले के तामिया क्षेत्र के ग्राम टापरवानी में शुक्रवार को उल्टी-दस्त के कारण दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग डायरिया फैलने की आशंका से इनकार कर रहा है। परिजनों ने बच्चों का इलाज झोलाछाप डॉक्टरों से कराया लेकिन समय पर सही इलाज न मिलने से उनकी जान नहीं बच सकी। ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की मौजूदगी और स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। हालात बिगड़ने पर विभाग ने पांच अन्य बच्चों को तामिया स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया जहां उनका इलाज जारी है। राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा की नई कार्यकारिणी शुक्रवार को जिला संरक्षक डॉ. दिलीप खरे एवं प्रदेश सचिव डॉ. धर्मेंद्र मेरावी की उपस्थिति में घोषित की गई। कार्यकारिणी में डॉ. नितिन टेकरे को जिला संयोजक डॉ. राजा सिंह ठाकुर को जिला अध्यक्ष और डॉ. धर्मराज देशमुख को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सचिव पद पर डॉ. हरि प्रसाद सतनामी रहे। उपाध्यक्षों में डॉ. हेमेत दुबे और डॉ. दर्शना इवनाती शामिल हैं। कोषाध्यक्ष डॉ. कनिका सिंह और डॉ. शुभम बोरकर चुने गए। सभी सदस्यों ने नशा से दूर रहने और संगठन के नियमों का पालन करने की शपथ ली। शुक्रवार देर रात छिंदवाड़ा से फुटेरा अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल खजरी रोड पर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और जागरूक नागरिकों की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में युवक का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ितों की शिकायत पर मामले को जांच में लिया।