अहान पांडे का दो साल पुराना वीडियो वायरल ‘सैयारा’ की सफलता ने अहान पांडे को रातों रात स्टार बना दिया है। फैंस अब उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और उनके पुराने वीडियो ढूंढ के निकाल रहे हैं। अहान का अब एक दो साल पुराना वीडियो इस वक्त वायरल है जिसमें वो अपनी बहन अलाना पांडे और उनके पति आइवर मैक्रे के साथ नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस राम्या को मिलीं रेप और हत्या की धमकियां कन्नड़ एक्ट्रेस और मांड्या की पूर्व सांसद राम्या उर्फ दिव्या स्पंदना ने सोमवार को एक्टर दर्शन थुगुदीपा के उन फैंस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जो लगातार एक्ट्रेस को रेप और जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। ये धमकियां तब मिलीं जब एक्ट्रेस ने रेणुकास्वामी मर्डर केस में न्याय की मांग की जिसके मुख्य संदिग्ध एक्टर दर्शन थुगुदीपा हैं। TMKOC के सेट पर 17 साल पूरे होने का जश्न हाल ही में टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 17 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस खुशी में मेकर्स की तरफ से पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें शो से जुड़े सभी कलाकार शामिल हुए। ये सेलिब्रेशन गोरेगांव फिल्म सिटी में टीएमकेओसी इंटीरियर सेट पर किया गया। सेलिब्रेशन में शो के मेकर्स असित मोदी एक्टर दिलीप जोशी मुनमुन दत्त अमित भट्टतनुज महाशब्दे सचिन श्रॉफ समेत बाकी चेहरे भी नजर आए। जेनिफर मिस्त्री ने फिर असित मोदी पर लगाए संगीन आरोप तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने कुछ समय पहले शो छोड़ दिया है। शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के प्रोड्यूसर पर वर्बल सेक्शुअल हैरेसमेंट और पेमेंट न देने के आरोप लगाए थे। अब जेनिफर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि असित मोदी ने सिंगापुर में शो की शूटिंग के दौरान बदसलूकी की थी।