Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
28-Jul-2025

एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को चप्पल से पीटा थाने में मामला दर्ज एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को चप्पल से पीटा एक्ट्रेस रुचि गुर्जर के खिलाफ रविवार को अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है। ये शिकायत डायरेक्टर मान सिंह ने उस इंसिडेंट के बाद दर्ज करवाई है जब एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म के प्रीमियर में उनकी चप्पल से पिटाई की थी। शिकायत में एक्ट्रेस समेत 6 लोगों का भी नाम दर्ज है। ये मामला 25 जुलाई का है जब एक्ट्रेस ने अंधेरी वेस्ट स्थित सिनेपोलिस में पहुंचकर रात 9 बजे डायरेक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला किया था। यहां उनकी अपकमिंग फिल्म सो लॉन्ग वैली का प्रीमियर चल रहा था। छावा एक्टर विनीत कुमार पिता बने एक्टर विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह 24 जुलाई को माता-पिता बने। दोनों ने 27 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेटे के जन्म की जानकारी शेयर की। ‘चल मेरा पुत्त-4’ का ट्रेलर लांच भारत और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर विवादित बयान देने वाले पाकिस्तानी कॉमेडियन-एक्टर इफ्तिखार ठाकुर को बड़ा झटका लगा है। पिछले तीन पार्ट्स में सुपरहिट साबित हुई फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे पार्ट में उनके रोल पर कैंची चला दी गई है। रविवार को जारी हुए फिल्म के ट्रेलर में अन्य पाकिस्तानी कलाकार जरूर नजर आ रहे हैं लेकिन इफ्तिखार ठाकुर के रोल को इतनी तवज्जो नहीं दी गई है। अरमान मलिक और उनकी पत्नियों की मुश्किल बढ़ी हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। उनके और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिका पर पंजाब के पटियाला कोर्ट में एक नया मामला दायर किया गया है। यह पिटीशन एडवोकेट दविंदर राजपूत लगाई है। उनका आरोप है कि अरमान पायल और कृतिका ने भारतीय विवाह कानून का खुला उल्लंघन किया है। यह संविधान और भारतीय दंड संहिता के अधीन अपराध की श्रेणी में आता है। श्रावण मास में तनुश्री दत्ता ने खाया मटन एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार वह मटन खा रही हैं क्योंकि खाना शरीर के लिए औषधि की तरह होता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने श्रावण मास में व्रत रखा था और व्रत के बाद मटन खाना शुरू किया।