फिल्म रिव्यू - सरजमीन: इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म सरजमीन ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में इब्राहिम के साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन ने दमदार अभिनय किया है। निर्देशन कयोज ईरानी का है और फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। एक फौजी पिता और देशभक्त बेटे के बीच रिश्तों की भावनात्मक कहानी दिखाती यह फिल्म 2 घंटे 17 मिनट लंबी है। दैनिक भास्कर ने इसे 3 स्टार की रेटिंग दी है। 🎥 सलमान खान बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग के बाद स्पॉट हुए: सलमान खान को गुरुवार को महबूब स्टूडियो से कड़ी सुरक्षा के बीच निकलते देखा गया। वे अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे थे। यह फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है। फिल्म को अपूर्व लाखिया निर्देशित कर रहे हैं और इसमें चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। म्यूजिक हिमेश रेशमिया का होगा। हाल ही में सलमान ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया था। 🎤 बब्बू मान ने सिद्धू मूसेवाला केस पर तोड़ी चुप्पी: पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तीन साल बाद इस मामले पर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है। कनाडा टूर के दौरान वैंकूवर शो में उन्होंने कहा कि लड़ाई किसी और की थी लेकिन मैं अपनी शराफत का सर्टिफिकेट लेकर 6 महीने थानों में घूमता रहा। उन्होंने मीडिया ट्रायल पर भी सवाल उठाए और बताया कि किस तरह उनके नाम को घसीटा गया। 🎶 अमाल मलिक का यू-टर्न?: हाल ही में अपने परिवार से रिश्ते खत्म करने का ऐलान करने वाले म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक अब पिता डब्बू मलिक की किताब Never Too Late के लॉन्च पर पूरे परिवार के साथ नजर आए। इवेंट में अमाल भाई अरमान और पेरेंट्स के साथ स्टेज पर दिखे। सोशल मीडिया पर परिवार को लेकर किए गए उनके बयानों के बाद यह पहली बार था जब वो सार्वजनिक रूप से फैमिली के साथ दिखे। 🎭 कल्कि कोचलिन ने साझा किया देव डी के बाद का अनुभव: एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म ‘देव डी’ के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया। एक पत्रकार ने उन्हें ‘रूसी मॉडल’ कहा जिससे उन्हें बहुत ठेस पहुंची। उन्होंने बताया कि दो साल तक उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली और लोगों ने उन्हें बदसूरत कहकर ट्रोल किया। अब जब वो पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें लगता है कि वे अपने बेस्ट फेज में थीं लेकिन उस समय वो खुद को स्वीकार नहीं कर पाईं। 🎦 उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई तक रोक जारी रखी है। कोर्ट ने फिल्म के विरोध कर रहे पक्षों से कहा कि वे हाईकोर्ट का रुख करें। फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है और इसमें 6 संशोधनों के बाद सेंसर बोर्ड ने रिलीज की मंजूरी दी थी। अब कोर्ट कल फैसला करेगा कि फिल्म पर आगे भी रोक रहेगी या नहीं।