Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
24-Jul-2025

थिएटर में छाई फिल्म सैयारा मोहित सूरी की फिल्म सैयारा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। हर रोज इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही दर्शक फिल्म देखने थिएटर में पहुंच रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का कहना है कि आज के समय में बहुत जरूरी है कि युवा वर्ग से जुड़ा जाए। शो बिग बॉस जियो हॉटस्टार पर शुरू रिएलिटी शो बिग बॉस 19 30 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर शुरू हो सकता है। इस बार शो डिजिटल-फर्स्ट होगा यानी नए एपिसोड पहले OTT पर आएंगे और करीब डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर दिखाए जाएंगे। किरण खेर को 12.76 लाख का किराया नोटिस चंडीगढ़ से पूर्व सांसद रहीं किरण खेर को सेक्टर-7 में अलॉट सरकारी मकान T-6/23 के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने करीब ₹1276418 का बकाया किराया चुकाने का नोटिस भेजा है। यह नोटिस 24 जून 2025 को किरण खेर के सेक्टर-8ए स्थित निजी निवास (कोठी नंबर 65) पर असिस्टेंट कंट्रोलर (एफएंडए) रेंट्स की ओर से भेजा गया था। इसमें उन्हें जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करने को कहा गया है साथ ही चेतावनी दी गई है कि तय समय में भुगतान न होने पर हर साल 12% ब्याज अलग से वसूला जाएगा। अरमान मलिक की पत्नी को धार्मिक सजा: हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक को मोहाली के काली माता मंदिर में धार्मिक सजा सुनाई गई है। बिग बॉस OTT के तीसरे सीजन में नजर आ चुकीं पायल अब 7 दिन तक मंदिर की सफाई करेंगी। वहीं 8वें दिन कंजक पूजन करेंगी।