Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
23-Jul-2025

सैयारा देख बोलीं- मैं तुमसे प्यार करती हूं अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दोनों डेब्यूटेंट की एक्टिंग की हर ओर तारीफ हो रही है। ऐसे में अहान पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान ने फिल्म देखने के बाद एक्टर के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया। नोट में वो अहान की तारीफ करते हुए इसे उनके जीवन भर का सपना सच होने जैसा बताया। रोते-बिलखते तनुश्री दत्ता ने लगाई मदद की गुहार: तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर रोते हुए मदद की गुहार लगाई है। एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें पिछले 4-5 सालों से हैरेस किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने मंगलवार को परेशान होकर पुलिस बुलाई थी लेकिन उनसे कहा गया कि वो शिकायत लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन आएं। एक्ट्रेस ने कहा है कि देर होने से पहले उनकी मदद की जाए तनुश्री दत्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रोती हुईं नजर आ रही हैं। लास वेगास कॉन्सर्ट में हुई लेडी गागा की फजीहत सिंगिंग स्टार लेडी गागा का लास वेगास के कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मंच पर जाते हुए गिरती हुई नजर आई हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लेडी गागा ही नहीं बल्कि उनका कैमरामैन भी गिरने से बाल-बाल बचा है लेडी गागा ने ब्लैक आउटफिट पहने वैनिश इंटु यू सॉन्ग गाते हुए हुए पूरे स्वैग के साथ एंट्री ली थी। वो पब्लिक बैरिकेड्स के बीचों-बीच खड़ी थीं। उनकी एंट्री होते ही सबसे पहले कैमरामैन फिसल गया। लेडी गागा ने खुद उन्हें सहारा दिया। सलमान खान ने बताई बालकनी बुलेटप्रूफ करवाने की वजह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीते साल गोलियां चलाई गई थीं। इसके कुछ समय बाद एक्टर ने अपने घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवा लिए थे। अब हाल ही में सलमान ने बताया है कि उन्होंने धमकियों से डरकर नहीं बल्कि फैंस के बार-बार आने से परेशान होकर बालकनी को सिक्योर किया है।