1. दिलीप जोशी ने नहीं छोड़ा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर अफवाहें थीं कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है। लेकिन अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने स्पष्ट किया है कि दिलीप जोशी ने शो नहीं छोड़ा है। कुछ एपिसोड्स में उनकी गैरहाजिरी निजी कारणों से थी। असित मोदी ने कहा कि हर किरदार हर एपिसोड में नहीं रह सकता और ऐसी अफवाहों पर ध्यान देना जरूरी नहीं। 2. अमीषा पटेल ने सैयारा कपल को दी शुभकामनाएं: अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हाल ही में फिल्म सैयारा की जोड़ी आहान पांडे और अनीत पड्डा को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि वे दोनों आगे भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहें। साथ ही कहो ना… प्यार है से तुलना पर कहा कि वह फिल्म हमेशा चमकती रहेगी और उन्होंने दोनों कलाकारों का स्वागत किया। 3. अक्षय कुमार लंदन में हुए गुस्से में फैन से छीना कैमरा: लंदन में अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे एक फैन पर नाराज होते दिखे। फैन उन्हें बिना इजाजत रिकॉर्ड कर रहा था जिससे अक्षय कुमार नाराज हो गए और कैमरा छीनने की कोशिश की। हालांकि बाद में उन्होंने उसी फैन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स की प्राइवेसी की चर्चा हो रही है।अक्षय कुमार जल्द इन फिल्मों में दिखेंगे: प्राइवेसी विवाद के बीच अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी चर्चा में हैं। वे जल्द ही भूत बंगला वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फैंस उन्हें इन कॉमेडी और हॉरर फिल्मों में देखने के लिए उत्साहित हैं। 4. प्रियंका चोपड़ा ने दिखाईं रोमांटिक झलकियां: प्रियंका चोपड़ा ने अपने 43वें जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इन तस्वीरों में वे अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रही हैं। इस खास ट्रिप को उन्होंने अब तक की सबसे बेहतरीन गर्मियों की छुट्टियां बताया। एक वीडियो में प्रियंका और निक का रोमांटिक पल लोगों का ध्यान खींच रहा है। 5. कल्कि कोचलिन ने तलाक पर किया भावुक खुलासा: एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अनुराग कश्यप से तलाक का कारण उनके बचपन के अनुभव रहे। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता का तलाक और उनका खराब रिश्ता उनके रिश्तों की सोच पर असर डाल गया। उन्होंने बताया कि अनुराग को किसी और के साथ देखना तकलीफदेह था लेकिन अलग होने में वक्त लगा।