Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Jul-2025

इंदौर में Z डिजाइन वाला ब्रिज देखने पहुंचे मंत्री विजयवर्गीय इंदौर में बन रहे जेड डिजाइन वाले ओवर ब्रिज का जायजा लेने शुक्रवार को मंत्री कैलाश विजयर्गीय मौके पर पहुंचे। उनके साथ पीडब्ल्यूडी और आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर डिजाइन एक्सपर्ट मौजूद थे। मंत्री ने डिजाइन को मौके से मिलान किया तो उसमें दो जगह 90 डिग्री के मोड़ बन रहे हैं। जिन पर बड़े वाहन मुड़ ही नहीं पाएंगे। जब मंत्री विजयवर्गीय ने अफसरों से सवाल किए तो जवाब मिला कि जितनी जगह मिली थी उसी में प्लानिंग करना थी। विधायक राजेन्द्र मेश्राम की बढ़ी मुश्किल सिंगरौली के देवसर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मानहानि का केस रजिस्टर कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त को हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। मामला सार्वजनिक सभा में सिंगरौली के जिला भूमि अर्जन समिति के सदस्य देवेंद्र पाठक उर्फ दरोगा पाठक को चोर कहने का है। मेश्राम ने उन्हें मंच से चोर कहा था। सहायक आबकारी आयुक्त ने जूते से मारा जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे ने बरेला शराब दुकान के जिस कर्मचारी से मारपीट की उसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में पीड़ित उपेंद्र मिश्रा कह रहा है कि अफसर संजीव दुबे पैसे मांग रहे थे। कह रहे थे कि आपका सेठ कहां है बात कराओ फोन लगाओ। बात नहीं हो पाई तो उन्होंने जूते से मारा। सीने पर भी पैर रखा। कह रहे थे- अपने मालिक से बोलना कि मुझसे से बात करे। ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर राम बाग होगा भोपाल के पुराने शहर स्थित ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर राम बाग होगा जबकि विवेकानंद पार्क के पास चौराहे का नाम विवेकानंद चौक किया जाएगा। ये दोनों ही प्रस्ताव नगर निगम परिषद की मीटिंग में रखे जाएंगे। भोपाल में 90Km/घंटा स्पीड से मेट्रो की टेस्टिंग भोपाल में एम्स अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट समेत अन्य कामों के बीच भोपाल में मेट्रो की रफ्तार बढ़ गई है। सुभाषनगर से एम्स के बीच 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टेस्टिंग की जा रही है। पिछले तीन दिन से हर रोज 3 से 4 घंटे तक लगातार मेट्रो ट्रैक पर दौड़ रही है।