उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर केदारेश्वर मंदिर का निर्माण कराने पर फिर विवाद हो गया है। उन्होंने इसका वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इस मंदिर के निर्माण से केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों काफी नाराज हैं और विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है इस मंदिर को लेकर पहले भी सवाल खड़े हुए थे। जबकि इससे दिल्ली में भी केदारनाथ मंदिर की तरह ही बना रहे एक मंदिर को लेकर विवाद हुआ थाजिस पर सरकार ने रोक लगा दी थी। राज्य कैबिनेट बैठक में चारधामों के नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया है। वही चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बयान जारी करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम का अपना एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व हैजो श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए इसी नाम और स्वरूप का मंदिर किसी अन्य राज्य में बनाए जाने से धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन हो रहा है l रूद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए गए 03.50 लाख करोड़ के निवेश करारों में से कल 01 लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग पूर्ण होने के अवसर पर उत्तराखंड निवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस उत्सव में हमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे । अधिकारियों को उत्सव से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दे दिए गए है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है की यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम के दौरान आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उत्तराखंड सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए एमओयू अब जमीन पर उतर रहे हैं इस आयोजन के बाद उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है। इसी मौके को एतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से कल रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है। देश में पहली बार किसी राज्य सरकार द्वारा निवेश के उपरांत इस तरह के आयोजन के जरिए निवेश की असल स्थिति जनता के सामने रखी जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में कल दोपहर 12 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नए स्थापित उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद होंगे। इस आयोजन मे जरिए राज्य सरकार उत्तराखंड में निवेश के माहौल को प्रोत्साहित करना चाहती है। ताकि अधिक से अधिक निवेशक उत्तराखंड का रुख करें इससे राज्य में आर्थिक गतिविधि तेज होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। खबर जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर से सामने आ रही हैं जहाँ जसपुर क्षेत्र के पतरामपुर के ग्राम सिपका में खेत से सब्जी की फसल लाने गए ग्राम भगवन्तपुर निवासी दो किसान यूबको पर गुलदार ने झपट्टा मार कर घायल कर दिया हमले में दोनों यूबको ने बहादुरी दिखाते हुये बामुश्किल अपनी जान बचाई यूबको की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुँच कर घायल यूबको को पतरामपुर सरकारी अस्पताल में प्रथम उपचार के बाद जसपुर चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सालय में उपचार जारी है l जानकारी देते हुए जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल दोनों यूबको का इलाज जारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। जिसके चलते भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कारवाई देखी जा रही है। बीते दिन भी पेयजल निगम के प्रभारी मुख्य अभियंता को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में निलंबित किया गया। साल 2021 से अब तक की बात करें तो 80 से ज्यादा भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारियों पर गिरफ्तारी की गाज गिर चुकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई कार्रवाई पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता भाजपा हनी पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही थी वह समय-समय पर धरातल पर दिखाई भी देती है और बीते दिन पेयजल निगम के मुख्य अभियंता पर लगे आरोपों के बीच उनके निलंबन ने इस बात इस को स्पष्ट भी किया है। इसके साथ ही दो सौ से अधिक भ्रष्टाचारियों को निलंबन अबतक किया जा चुका है। अवैध धर्मांतरण व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े छाकुर बाबा के नेटवर्क को अब यूपी पुलिस एटीएस अन्य राज्यों में भी तलाश कर रही है इसी क्रम में यूपी एटीएस देहरादून पहुंची जहां वे एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले गए। इसको लेकर एसएसपी देहरादून ने बताया कि धर्मांतरण व मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित संदिग्ध को पूछताछ के लिए ले गए। व्यक्ति का नाम अब्दुल रहमान है जिसे सहसपुर क्षेत्र से पूछताछ के लिए ले जाया गया है जबकि युवती सृष्टि जो रानीपोखरी में हैं उससे भी पूछताछ की गई । वहीं ssp देहरादून ने अब्दुल रहमान उर्फ रूपेंद्र सिंह के संबंध में बताया कि वह 2012 में धर्म परिवर्तन कर चुका था जिसके बाद उसने दो शादियां भी की साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में सख्त धर्मांतरण कानून लागू होने के बाद उसकी किसी भी तरह की अवैध धर्मांतरण की बात फिलहाल सामने नहीं आई है और यदि इसी बात आती है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।