Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Jul-2025

अवैध रेत का भंडारण बना चाँद विरोध स्वरूप विधायक बैठे धरने पर लंबित अपराधों की जांच में तेजी लाने कलेक्टर ने दिए निर्देश अधिकारी से साठ गाठ कर सरपंच ने बनाया अवैध पट्टा समन-वारंट तामीली में छिंदवाड़ा प्रदेश में दूसरे स्थान पर शहर विकास के लिए प्रदेश अध्यक्ष से मिले सांसद विवेक बंटी साहू मंगलवार को चौरई विधायक सुजीत चौधरी जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय परिसर में धरना देकर अवैध रेत भंडारण एवं उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने बताया कि चौरई विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण और उत्खनन गंभीर समस्या बन गई है। लगभग 10000 से अधिक डंपर रेत खुले में कई जगहों पर पड़ा है जिससे सड़कें टूट रही हैं और ग्रामीणों को दिन-रात परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर के आदेशों के बाद भी अधिकारियों द्वारा सतत कार्रवाई न होने से रेत उठाई जा रही है।जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा लगातार अवैध रेत भंडारण का मुद्दा उठाया जा रहा था । विधायक का कहना है कि छोटे अवैध उत्खननकर्ताओं को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है जबकि बड़े ठेकेदार बिना रोक-टोक अवैध कारोबार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि चौरई क्षेत्र में यूरिया की कमी से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जल्द ही प्रशासन से यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है। मंगलवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जघन्य और चिन्हित अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एएसपी आयुष गुप्ता और जिले के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गंभीर अपराधों की विवेचना में देरी न हो और दोषियों को शीघ्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने अभियोजन और पुलिस विभाग के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। एसपी ने भी सभी लंबित मामलों की जांच शीघ्र पूर्ण कर अभियोजन कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत कपरवाड़ी में शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज शमशान/मरघट की भूमि पर ग्रामीणों ने फर्जी तरीके से पट्टा बनाए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह भूमि पिछले 100 वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में रही है जिस पर शासन की राशि से रास्ता भी बनाया गया था। अब उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर जेसीबी से रास्ता तोड़ा गया और पेड़ उखाड़ दिए गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच द्वारा शासकीय अधिकारियों से सांठगांठ कर बिना आदेश के यह पट्टा बनवाया गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस फर्जी पट्टे को निरस्त करने की मांग की है। मध्यप्रदेश पुलिस जिला छिंदवाड़ा ने जून 2025 में ऑनलाईन समन व वारंट तामीली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में जिले में प्राप्त 773 समन/वारंट में से 772 की समय पर तामीली की गई जिससे तामीली का प्रतिशत 99.87% रहा। ई-समन व वारंट की यह हाईटेक व्यवस्था न्याय प्रक्रिया को सरल और तेज बना रही है। मंगलवार को सांसद बंटी विवेक साहू भोपाल पहुंचे और नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकाती की। उन्होंने सांसद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात करते हुये उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते और मिठाई खिलाते हुये उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस दौरान सांसद बंटी विवेक साहू और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल के बीच छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से भी सांसद मिले औरअपनी 13 दिवसीय छिन्दवाड़ा से खण्डवा तक की पदयात्रा के बाद दादाजी दरबार खण्डवा में चढ़ाये गये प्रसाद को भेंट किया। कुंडीपुरा थाना अंतर्गत धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने मात्र 24 घंटे में 10 लाख रुपए मूल्य की चोरी गई पिकअप वाहन को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थिया कमला मालवी की रिपोर्ट पर 13 जुलाई को वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निक्कू नागवंशी और मुकेश करपेती को अमरवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने चोरी गई पिकअप को जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र भगत चौकी प्रभारी अविनाश पारधी व टीम की विशेष भूमिका रही। छिंदवाड़ा जिले के चौरई ब्लॉक के ग्राम बरेलीपार के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चियों से झाड़ू और गोबर से सफाई करवाने का मामला सामने आया है। सोमवार को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें बच्चियां स्कूल यूनिफॉर्म में कमरों की सफाई करती दिख रही हैं। यह दृश्य शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। सर्व शिक्षा अभियान की भावना के विपरीत यह कृत्य प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है। मंगलवार को नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही भावना डहेरिया और उप पुलिस महानिरीक्षक द. कल्याण चक्रवर्ती के नेतृत्व में ड्रग अवेयरनेस रन से की गई। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एएसपी आयुष गुप्ता सहित हजारों छात्र-छात्राएं एनसीसी स्काउट-गाइड खेल विभाग के खिलाड़ी शामिल हुए। सभी ने नशामुक्ति की शपथ ली और रैली के माध्यम से चौक-चौराहों पर पाम्पलेट बांटकर आमजन को जागरूक किया गया। जनजागृति रथ से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। प्रभात योग्यता विकास केंद्र द्वारा एक वर्ष पूर्ण होने पर विश्व युवा योग्यता दिवस के अवसर पर कलेक्टर परिसर के सामने पौधारोपण और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर निगम की स्वच्छता टीम के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में स्वच्छता एम्बेसडर बादल भारद्वाज सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट की टीम प्रभात केंद्र प्रभारी काजल चौहान पंकज दुबे अश्विन साखरे आराधना वाडेकर लीलावती डेहरिया समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। निबंध प्रतियोगिता में राजेन्द्र भलावी प्रथम रजनी भारती द्वितीय और मेघा बघेल तृतीय स्थान पर रहीं। मंगलवार को स्व-सहायता समूहों की ओर से प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित मैकेनाइज्ड केन्द्रीयकृत किचन योजना के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि यह योजना स्थानीय महिलाओं के रोजगार को छीनने वाली है और इससे पोषण व आत्मनिर्भरता पर भी असर पड़ेगा। ज्ञापन में रसोइया बहनों को सम्मानजनक मानदेय 100% फंड आवंटन समय पर भुगतान बीमा सुविधा और ठेका प्रथा पर रोक की मांग की गई।