Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
07-Jul-2025

एयरपोर्ट पर रोती दिखीं नोरा फतेही दिलबर गर्ल नोरा फतेही रविवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं जहां उन्हें रोते हुए देखा गया था। नोरा आंसू पोछते हुए एयरपोर्ट में एंटर हो रही थीं जब उनके बॉडीगार्ड ने करीब आने वाले एक फैन को जोरदार धक्का दे दिया। वीडियो सामने आने से कुछ समय पहले ही नोरा ने सोशल मीडिया पर किसी करीबी के निधन पर हिंट दिया था। प्लेन क्रैश के विजुअल देखकर रो पड़े राजकुमार राव राजकुमार राव ने हाल ही में सामजिक मुद्दों पर राय रखने पर अपनी फीलिंग शेयर की है। एक्टर का कहना है कि एक्टर बेहद सेंसिटिव होते हैं लेकिन हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं है। साथ ही एक्टर ने सोशल मीडिया के प्रेशर पर भी राय दी है। एक्टर का कहना है कि अगर सोशल मीडिया पर न डाला जाए तो लोगों को लगता है कि हमारी फीलिंग नहीं है। मराठी विवाद पर भोजपुरी स्टार निरहुआ का ओपन चैलेंज महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर जमकर विवाद हो रहा है। इसी बीच भोजपुरी स्टार निरहुआ ने ओपन चैलेंज दिया है कि वो मराठी नहीं बोलेंगे जिसमें भी दम है वो उन्हें महाराष्ट्र से निकालकर दिखाए अपकमिंग फिल्म हमारा नाम बा कन्हैया के प्रमोशन के दौरान एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा जो लोग ऐसा करते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये गंदी राजनीति है। देश के किसी भी हिस्से में ऐसा नहीं होना चाहिए। रणवीर सिंह के बर्थडे पर धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी रणवीर सिंह के बर्थडे के खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। लंबे बालों में रणवीर का इंटेंस लुक नजर आया है। फिल्म में संजय दत्त अक्षय खन्ना और आर.माधवन का भी नेवर सीन बिफोर और दमदार रोल नजर आ रहा है। 2 मिनट 40 सेकेंड का ये टीजर जबरदस्त एक्शन मार-धाड़ और बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक से भरपूर है। कैलाश खेर @52 सुसाइड करने की सोची 21 भाषाओं में 2000 से ज्यादा गाने गाकर और दुनिया भर में अपने कॉन्सर्ट्स से तहलका मचाने वाले सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा। गायकी में करियर बनाने से लेकर कैलाश ने कई क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ असफलता ही मिली। जिंदगी से निराश होकर दो बार सुसाइड तक करने का सोचा।