1. शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई। सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 83250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 10 अंक बढ़कर 25400 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी और निफ्टी के 22 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है। रियल्टी और FMCG सेक्टर में तेजी देखने को मिली जबकि मेटल और ऑटो सेक्टर में गिरावट रही। 2. अंबानी बनाएंगे न्यू FMCG कंपनी IPO की तैयारी मुकेश अंबानी अब रिलायंस के 15 से ज्यादा FMCG ब्रांड्स को मिलाकर एक नई कंपनी बनाएंगे – न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड। यह कंपनी ₹8.5 लाख करोड़ से ज्यादा वैल्युएशन पर IPO लाएगी। इसका उद्देश्य FMCG सेक्टर पर खास ध्यान देना और सेक्टर से जुड़े निवेशकों को आकर्षित करना है। 3. भारत-अमेरिका में मिनी ट्रेड डील के संकेत भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील की संभावना बन रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 9 जुलाई को ट्रेड डील की डेडलाइन तय की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और आने वाले दो-तीन दिनों में इस डील की घोषणा हो सकती है। 4. पतंजलि को हाईकोर्ट से झटका डाबर को राहत दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि को डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ नकारात्मक या भ्रामक विज्ञापन दिखाने से रोक दिया है। यह फैसला डाबर की याचिका पर सुनवाई के बाद आया। कोर्ट ने माना कि इस तरह के विज्ञापन उत्पाद की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और उपभोक्ताओं को भ्रमित करते हैं। 5. अनिल अंबानी का SBI पर आरोप अनिल अंबानी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर कहा है कि बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन को फ्रॉड घोषित करने का निर्णय बिना किसी ठोस सबूत के लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फैसले से पहले न तो उन्हें और न ही कंपनी को सुनवाई का अवसर दिया गया जो न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन है। उन्होंने कानूनी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।