Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
02-Jul-2025

पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट से बैन हटा! पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत से रिस्ट्रिक्ट कर दिए गए थे। हालांकि अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट से बैन हट चुका है। हालांकि हानिया आमिर और माहिरा खान जैसे कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट अब भी रिस्ट्रिक्ट हैं। बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकैन का इंस्टाग्राम अब भारत में एक्टिव दिख रहा है। रिया चक्रवर्ती @33 बेल मिलने पर नागिन डांस किया एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए बीते 5 साल काफी मुश्किलों भरे रहे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लोगों ने उन्हें दोषी ठहराया। आरोपों के चलते वह 27 दिन जेल में भी रहीं। बाहर उन्हें और उनके परिवार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जिसका असर एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ा उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट छूट गए। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नहीं छोड़ रहीं बबीता जी पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है। लेकिन अब मुनमुन दत्ता ने खुद इन खबरों पर रिएक्शन दिया और उन्हें खारिज कर दिया है मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शो की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं फातिमा पर बोले आमिर- मैं उसका असल बॉयफ्रेंड नहीं आमिर खान ने हाल ही में फातिमा की दंगल के बाद ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कास्टिंग होने पर बात की है। आमिर ने बताया है कि आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण जैसी कई एक्ट्रेस ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद फातिमा को फिल्म में साइन किया गया था। आमिर उनके साथ रोमांटिक रोल करना चाहते थे लेकिन फिल्म के मेकर्स ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। उनका मानना था कि दंगल में आमिर ने फातिमा के पिता का रोल किया है अगर अब दोनों रोमांटिक रोल करेंगे तो ऑडियंस रिजेक्ट कर देगी।