Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
26-Jun-2025

1. जियो को लॉन्च करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा जोखिम: मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस जियो को लॉन्च करना उनके जीवन का सबसे बड़ा जोखिम था। उन्होंने ये बात 25 जून को दिए गए एक इंटरव्यू में कही। अंबानी ने कहा कि हम मानते हैं कि इंसान खाली हाथ आता है और खाली हाथ ही जाता है। पीछे सिर्फ एक संस्था छोड़ता है। उन्होंने अपने पिता धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए कहा कि “रिलायंस एक प्रक्रिया है एक संस्था है जो मेरे और आपके बाद भी बनी रहनी चाहिए।” 📈 2. शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा निफ्टी 25400 के पार गुरुवार 26 जून को बाजार में अच्छी तेजी देखी गई है। सेंसेक्स 600 अंकों की उछाल के साथ 83400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 200 अंकों की बढ़त के साथ 25430 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। BEL और एयरटेल में 1% की तेजी रही वहीं कोटक और टेक महिंद्रा में हल्की गिरावट देखी गई। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में खरीदारी रही खासकर मेटल आईटी और फार्मा सेक्टर में। 💰 3. सोना-चांदी सस्ते हुए: सोना ₹97157 और चांदी ₹1.05 लाख किलो पर 25 जून को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई । 24 कैरेट सोना ₹106 घटकर ₹97157 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले इसका भाव ₹97263 था। वहीं चांदी ₹767 सस्ती होकर ₹105200 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। कुछ दिन पहले 18 जून को सोने ने ₹99454 और चांदी ने ₹109550 का ऑल टाइम हाई छुआ था। ⛽ 4. अब जियो के फ्यूल स्टेशन पर मिलेगी अडाणी की CNG अब एक नई साझेदारी के तहत रिलायंस बीपी मोबिलिटी (जियो-बीपी) और अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने एक-दूसरे के फ्यूल स्टेशनों पर अपने उत्पाद बेचने का फैसला किया है। कुछ चुनिंदा जियो बीपी स्टेशनों पर अडाणी की CNG और कुछ ATGL फ्यूल आउटलेट्स पर जियो का पेट्रोल-डीजल उपलब्ध होगा। इस समझौते की जानकारी अडाणी टोटल गैस ने 25 जून को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।