Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
17-Jun-2025

1. प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा के पिता का निधन एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया। मनारा ने इस दुखद खबर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा “गहरे दुख और भारी मन से सूचित करते हैं कि हमारे प्यारे पिता हमें छोड़कर चले गए।” बताया गया कि रमन पिछले कुछ समय से बीमार थे और मुंबई में परिवार के साथ रह रहे थे। उनका अंतिम संस्कार 18 जून को अंधेरी वेस्ट अंबोली स्थित श्मशान भूमि में किया जाएगा। रमन राय पेशे से वकील थे और दिल्ली हाईकोर्ट के अंतर्गत तीज हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। 2. अंकिता लोखंडे की सुशांत पर भावुक प्रतिक्रिया टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा “वो मेरे पहले को-स्टार थे और हमेशा एक लीजेंड रहेंगे।” अंकिता ‘फौजी 2’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर आयोजित इवेंट में मीडिया से बातचीत कर रही थीं। सुशांत की पुण्यतिथि पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘पवित्र रिश्ता’ के दिनों की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसके साथ उन्होंने ‘छिछोरे’ फिल्म का गाना ‘खैरियत’ जोड़ा। 3. पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर अपहरण का आरोप फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गोवा में उनका अपहरण किया गया और उनसे लाखों रुपये की वसूली भी की गई। उनका आरोप है कि उन्हें एक विला में बंदी बनाकर रखा गया और मारपीट भी की गई। श्याम सुंदर की पत्नी ने गोवा पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। दूसरी ओर कुणाल वर्मा ने कहा है कि मीडिया में फिलहाल सिर्फ एकतरफा पक्ष सामने आया है और वे 48 घंटे में इस मामले में अपना पक्ष सामने रखेंगे। 4. राजीव खंडेलवाल का कास्टिंग काउच पर बड़ा बयान अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा “जब मुझसे अप्राकृतिक मांगें की गईं तो मैंने साफ मना कर दिया। मुझे अपने टैलेंट पर भरोसा था।” उन्होंने कहा कि एक एक्टर को यह जानना जरूरी है कि वह कौन है और किस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहता है — किसी भी सफलता के लिए अपनी आत्मा को गिरवी रखना जरूरी नहीं। 5. राम कपूर ने खरीदी लग्जरी लेम्बोर्गिनी URUS SE SUV टेलीविजन और फिल्म अभिनेता राम कपूर ने हाल ही में लेम्बोर्गिनी उरुस SE SUV खरीदी है और इसके पहले भारतीय मालिक बन गए हैं। इस लग्जरी कार की कीमत 4.57 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। यह कार वर्डे जिया फिनिश ब्लैक लेदर इंटीरियर और ऑरेंज एक्सेंट के साथ आई है। कारक्रेजी इंडिया इंस्टाग्राम हैंडल ने राम कपूर की नई कार के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।