Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-May-2025

बालाघाट जिले के ग्राम नरसिंगा में 18 वर्षीय युवती बबीता साठे की आत्महत्या के मामले में लामता पुलिस ने राजा साठे (22) को गिरफ्तार किया है। परिजनों के अनुसार बबीता ने 24 मई को कीटनाशक खा लिया था जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि राजा साठे उसे बार-बार प्रेम और शादी के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 108 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है। बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के ग्राम उकवा वार्ड नंबर 7 निवासी 16 वर्षीय योगेश वरकड़े की ड्रील मशीन से काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। 30 मई की दोपहर वह पड़ोसी नारायण वाघाड़े के घर दीवार में ड्रिल कर रहा था तभी मशीन में अचानक करंट आ गया और वह झुलस गया। परिजन उसे पहले उकवा स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा और मामले की जांच शुरू कर दी है। बालाघाट में गायत्री शक्तिपीठ जो वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर आधारित है द्वारा गायत्री मंदिर मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार निर्माण की मांग की गई है। इस संबंध में वार्ड पार्षद एवं सभापति योगिता बोपचे ने नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि यह द्वार सर्किट हाउस रोड स्थित होटल मल्लिकार्जुन चौक पर बनाया जाए जिससे नगर की गरिमा बढ़े। मुख्य ट्रस्टी डॉ. चारूदत्त जोशी और पूर्व पार्षद विनय बोपचे ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया है। वर्तमान पार्षद योगिता बोपचे ने भी संयुक्त रूप से निर्माण की मांग दोहराई है। बालाघाट में ग्वालियर हाईकोर्ट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा द्वारा दिए गए विवादित बयान—डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर संविधान के निर्माता नहीं थे—के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। 30 मई को बसपा पदाधिकारियों ने आम्बेडकर चौक स्थित उद्यान में एकत्र होकर थाना कोतवाली पहुंच अनिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधि फौजी सचिन बौद्ध ने बताया कि मिश्रा ने संविधान निर्माता पर अपमानजनक टिप्पणी की और हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा लगाने में भी बाधा पहुंचाई थी। बयान को अनुयायियों ने निराधार बताया है। लामता तहसील के ग्राम दुटी निवासी 40 वर्षीय पुष्पकला तरवरे की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। वह अपने घर में लीपने का काम कर रही थीं तभी सर्प ने उनकी बाएं हाथ की उंगली में दो बार डस लिया। परिजनों ने बताया कि वाहन उपलब्ध न होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता पहुंचने में देरी हुई जिससे स्थिति गंभीर हो गई और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही लामता पुलिस ने मर्ग कायम कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी भेजा गया। जांच जारी है। बालाघाट में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर पुलिस विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में 100 से अधिक महिला पुलिसकर्मी और अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। मुख्य मार्गों से गुज़रती इस रैली में महिलाओं के अधिकार सुरक्षा और सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई। देवी अहिल्याबाई के आदर्शों को स्मरण करते हुए महिला सशक्तिकरण और अपराधों के विरुद्ध जनजागरण का संदेश दिया गया। उन्होंने विधवा विवाह बालिका शिक्षा और नारी गरिमा के लिए उल्लेखनीय कार्य किए थे जो आज भी समाज को प्रेरणा देते हैं। बालाघाट में सीटू यूनियन ने 30 मई को शहर मुख्यालय में 55वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सीटू ध्वज फहराकर पुष्प अर्पित कर और पूजा-वंदना के साथ हुई। सीटू जिलाध्यक्ष कामरेड वाय.आर. बिसेन ने बताया कि संगठन की स्थापना 30 मई 1970 को हुई थी और तब से एकता और संघर्ष के नारे को आगे बढ़ाते हुए श्रमिक हितों के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की जाएगी। सीटू देशभर में मजदूरों के अधिकारों और कल्याण के लिए सक्रिय है।