Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Dec-2025

दहशत फैलाने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस ३२ वर्ष बाद छिंदवाड़ा में होगा एबीवीपी का प्रांत अधिवेशन कैटरिंग का काम दिलाने के नाम पर आदिवासी युवती से छेड़छाड़ कलेक्टर-सीएमएचओ से बोले इनके चक्कर मे आप न निपट जाना इनरव्हील क्लब ने एमएलबी गर्ल्स हॉस्टल में लगाई सैनेटरी डिस्पोजल मशीन चांदामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बड़कुई पुलिस ने 11 दिसंबर की रात बस स्टैंड बड़कुई में दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने रात में जानबूझकर मारपीट कर लोगों में भय फैलाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों को हिरासत में लिया।पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और नगरवासियों को सख्त संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल का प्रांत अधिवेशन इस वर्ष छिंदवाड़ा में आयोजित होने जा रहा है। अभाविप के इस अधिवेशन करने की जिम्मेदारी जिले के कार्यकर्ताओं को ३२ वर्ष बाद मिली है । इस अ_ावन वें प्रांत अधिवेशन की तैयारियाँ नगर में गति पकड़ चुकी हैं। जिसकी पूर्व तैयारी को लेकर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रघुराज किशोर तिवारी का शुक्रवार को छिंदवाड़ा आगमन हुआ। इस प्रांत अधिवेशन को सफल बनाने हेतु एवं अधिवेशन को आयोजित करने वाली स्वागत समिति का गठन किया गया कैटरिंग में काम दिलाने के नाम पर एक आदिवासी युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया मामला देहात थाना क्षेत्र का है। महिला संबंधी अपराधों को लेकर पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही एक मामला देहात थाना क्षेत्र में सामने आया जहां बिछुआ निवासी एक युवती ने अपने परिजनों के साथ शिकायत दर्ज कराई कि राहुल मालवी नामक युवक ने झूठ बोलकर उसे कैटरिंग का काम दिलाने के नाम पर अपने घर में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की साथ ही धमकी दी कि इस घटना का उसने वीडियो बनाया है यदि किसी से शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दूंगा। युवक की धमकी से डरी युवती ने अपने घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी और देहात थाना पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। हर्रई दौरे गए कलेक्टर हरेंद्र नारायण सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करते समय वहां अव्यवस्थाओं को देखकर खासे नाराज नजर आए। अस्पताल के हालात देखकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिवम को तो उन्होंने जमकर फटकार लगाई ही साथ में मौजूद सीएमएचओ की भी क्लास ले डाली। कलेक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि डाक्टर साहब देख लो अपने अधीनस्थों की लापरवाही के चक्कर मे कभी आप मत निपट जाना। दरअसल बुधवार को कलेक्टर हरेंद्र नारायण अपनी टीम के साथ हर्रई विकासखंड के दौरे पर थे। इस दौरान वे अचानक यहां के स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए यहां अव्यवस्था देख उन्होंने मौजूद चिकित्सकों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। समाजिक सेवा संस्था इनरव्हील क्लब द्वारा एमएलबी गर्ल्स हॉस्टल में सैनेटरी डिस्पोज़ल मशीन इंस्टॉल की गई जिससे छात्राओं को स्वच्छ और सुरक्षित सुविधा मिलेगी। क्लब ने पानी के नलों के लिए छनना टोटी भी प्रदान की ताकि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत छात्राओं ने प्राचार्य अलका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि यातायात डीएसपी आर.पी. चौबे ने ट्रैफिक नियम समझाए कार्यक्रम में छात्राओं और गुरुजनों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई सदस्य हिना शाह डॉ. रोशनी मालवीय माही खंडेलवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैंकरों की जिला पंचायत में हुई बैठक जिला पंचायत में बैंकरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि पुराने खातों के पैसे जो दस साल से निष्क्रिय होने के बाद रिजर्व बैंक में चले गए हैं अब वापस लिए जा सकते हैं।ग्राहक अपनी जमा राशि के लिए संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने खातों की स्थिति जांच लें। लाडो अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम छिंदवाड़ा में डी पी मिश्रा उ.मा.विध्यालय कुंडा में लाडो अभियान के अंतर्गत बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में छात्राओं को बाल विवाह कानून 2006 जुर्माने और सजा के बारे में जानकारी दी गई।सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल राव ने बताया कि बाल विवाह बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं से बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई। गुमशुदा व्यक्ति का रेलवे पटरी पर मिला शव शहर के लालबाग गोंडी मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति जो बुधवार से घर से गायब था गुरुवार देर रात रेलवे पटरी पर संदिग्ध व गंभीर अवस्था में मिला। मौके से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है और मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है।