तेंदनी में आधी रात को पलटी स्लीपर बस 6 घायल भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए सीएम हितग्राहियों को नहीं मिल रहे पट्टे नगर परिषद अध्यक्ष ने खोला मोर्चा पिकअप वाहन में हो रही थी गाय की तस्करी अवैध कोयला उत्खनन पर वेकोलि ने की कार्रवाई हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम तेंदनी में आधी रात एक बड़ा हादसा हो गया जब यात्रियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब ३ बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में वाहन में सवार 6 यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस मोड़ पर पहुंचते ही ड्राइवर का नियंत्रण टूट गया जिसके बाद बस सडक़ से फिसलकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को हर्रई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव मंगलवार को अपने संक्षिप्त दौरे पर छिदंवाड़ा आए। वे यहां भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव के बेटे की शादी के बाद हुए आशीर्वाद समारोह में शामिल होने आए थे। जिले के प्रभारी और पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भी इस आयोजन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री और राकेश सिंह शाम को लगभग पांच बजे नरसिंहपुर रोड स्थित अग्रवाल पेलेस पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को बधाई और अशीर्वाद दिया। इस दौरान सागर सांसद लता वानखेड़े भी मौजूद रही। इससे पहले छिंदवाड़ा एयरस्ट्रिप पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा में सीएम ने नक्सलवादियों के समर्पण पर बात की। उन्होंंनें कहा कि प्रदेश से अब नक्सलियों का खात्मा हो चुका है। उन्होंने खजुराहों में केबीनेट की बैठक के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास पर चर्चा करते हुए निर्णय लिए गए हैं। हालांकि जिले में मक्का फसल की खराब हालत और खरीद व्यवस्था से जुड़े सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। नगर परिषद चाँद के अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भू-अधिकार पत्र (पट्टा) वितरण में हो रही देरी पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत हुए महीनों बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पट्टे जारी न होने से निर्माण कार्य रुका हुआ है। अध्यक्ष ने बताया कि कई परिवारों का सत्यापन पूरा होने और सभी दस्तावेज नियमों के अनुसार मिलने के बावजूद फ़ाइलें लंबित हैं जिससे हितग्राही आर्थिक और सामाजिक परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र हस्तक्षेप कर हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र जारी कराने की मांग की है । परासिया उमरेठ पुलिस थाने के अन्तर्गत खजरी अंतु- गुरैयाथार रोड में बीती रात गौवंश तस्करी की सूचना मिलने पर कुछ लोग सड़क पर पहुंच गए। सामने से आ रही पिकअप वाहन के चालक एवं उसमें बैठे लोगों ने जैसे ही लोगों को देखा तो वाहन छोड़कर भाग गए। लोगों ने गाड़ी के पीछे तिरपाल खोलकर देखा तो 15 गायें मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर मामला दर्ज कर जांच में लिया। वहीं मंगलवार को गायों को गौशाला पहुंचाया गया। परासिया पेंच क्षेत्र में बंद ओपन कास्ट खदानों से हो रहे अवैध कोयला उत्खनन पर रोक लगाने के लिए प्रबंधन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। मंगलवार को रावनवाड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास अवैध उत्खनन वाले मोहरे पर वेकोलि टीम ने जेसीबी लगाकर पुराव की कार्रवाई की। यह कार्रवाई खान प्रबंधक विजय पास्कल ओवरसियर रणजीत सिंह सुरक्षा कर्मी कैलाश मोहने एवं जुबेर खान की मौजूदगी में की गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने यह अभियान लगातार जारी रहेगा और पुराव का कार्य बुधवार को भी जारी रहेगा। छिंदवाड़ा गूलाबरा निवासी रंजीता चंदेल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र में संशोधन की मांग की है। रंजीता का कहना है कि पहले मेडिकल बोर्ड द्वारा 70 प्रतिशत लोकोमोटर दिव्यांगता दर्ज थी लेकिन नए प्रमाण-पत्र में यह घटकर 40 प्रतिशत कर दी गई है। उनका आरोप है कि रेलवे विभाग इस नए प्रमाण पत्र को मान्यता नहीं दे रहा जिसके कारण उनका रेलवे स्मार्ट कार्ड नहीं बन पा रहा है जिससे उन्हें इलाज और आवाजाही में उन्हें लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छिंदवाड़ा मौजा ग्राम इसरा उमरिया पंचायत क्षेत्र के किसानों ने आरोप लगाया है कि सरपंच हरिशरण पाल द्वारा उनकी निजी भूमि पर जबरजस्ती कब्जा कर मार्ग बंद कर दिया है। किसानों का कहना है कि बीते 40 वर्षों से वे इस सरकारी ओर निजी भूमि से आवागमन करते आए हैं लेकिन सरपंच ने दबाव बनाकर इस पुराने मार्ग को बंद कर दिया है।किसानों ने बताया कि तहसीलदार ग्रामीण छिंदवाड़ा की ओर से भूमि सीमांकन का आदेश होने के बावजूद सरपंच द्वारा अवैध रूप से रास्ता रोककर परेशान किया जा रहा है। इससे खेतों तक पहुंचना कठिन हो गया है और फसल की सिंचाई व देखभाल प्रभावित हो रही है।उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि अवैध कब्जा हटाकर पुराने मार्ग को तुरंत शुरु करवाया जाय। छिंदवाड़ा जिले की विशेष पुलिस टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ से दो फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 23 वर्ष पुराने दुष्कर्म प्रकरण का आरोपी और 8 वर्ष पुराने गौवंश तस्करी मामले में 3000 रुपये का इनामी आरोपी शामिल है। एसपी अजय पांडेय के निर्देश पर विशेष टीम ने पहली गिरफ्तारी चौरई थाना क्षेत्र के दुष्कर्म मामले में की जिसमें आरोपी कुलवंत तिरकी को भाटापारा (छत्तीसगढ़) से पकड़ा गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में बिछुआ थाने के गौवंश प्रकरण के फरार इनामी आरोपी मोहम्मद जफर खान को ग्राम विटकुली (छत्तीसगढ़) से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में पुलिस टीम ने साइबर सेल और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायन ने 140 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया। विद्याभूमि क्लब ने यूनिक क्लब परासिया को 8 विकेट से हराकर इंटर ब्लाक क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिक परासिया क्लब 18.3 ओवर में 132 रन पर आल आउट हो गई। 30 रन हरप्रीत सिंग व 26 रन शेख शब्बीर ने बनाये। विद्या भूमि छिंदवाड़ा के गेंदबाज फैज खान ने 4 व विक्रम ठाकुर ने 2 विकेट लिए। 133 रनों के लक्ष्य को विद्या भूमि छिंदवाड़ा ने 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सेजल भादे ने 50 रन नाबाद व 36 रन नाबाद एरिक चौहान ने बनाये। मैच 8 विकेट से विद्या भूमि क्लब छिंदवाड़ा ने जीतकर डीसीए इंटर ब्लॉक विजेता का खिताब अपने नाम किया सांसद खेल महोत्सव के तहत शासकीय कन्या कैलाश नगर बालाजी एवं भारत भारती विद्यालय के संयुक्त संयोजन में पीजी कॉलेज मैदान पर विकासखंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित कर एथलेटिक्स दल का गठन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।