Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Dec-2025

जीआरबी डिवीजन के डीवीसीएम रैंक के नक्सली दीपक ने अपने साथी रोहित के साथ किया सरेंडर लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बाबू को किया सीएचएमओ कार्यालय मे अटैच बिरसा तहसील कार्यालय में लोकायुक्त की कार्रवाई 3000 रुपये की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार एमएमसी जोन लीडर और प्रवक्ता के आत्मसमर्पण के बाद सुरक्षा बलों को जिस सक्रिय नक्सली की तलाश थी वह भी 11 दिसंबर को बिरसा थाना क्षेत्र के कोरका स्थित सीआरपीएफ कैंप में सरेंडर हो गया। 29 लाख के इनामी जीआरबी डिवीजन के डीवीसीएम रैंक नक्सली **दीपक** और 14 लाख के इनामी **रोहित** ने हथियार डाल दिए। बालाघाट जिले के पालागोंदी निवासी दीपक ने स्टेनगन समेत हथियार सौंपे। इससे पहले सुनीता ओयाम हार्डकोर नक्सली कबीर और एमएमसी जोन के अन्य नेताओं के समर्पण के बाद अब **बालाघाट जिले को पूरी तरह नक्सलमुक्त माना जा रहा है**। बालाघाट। स्वास्थ्य विभाग आयुक्त के आदेशों के बावजूद जिला स्वास्थ्य कार्यालय में नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। बाबू पद पर पदस्थ **अकरम मंसूरी** का जुलाई 2025 में रामपायली से लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरण किया गया था लेकिन उन्हें लालबर्रा भेजने के बजाय **सीएमएचओ कार्यालय बालाघाट में अटैच कर दिया गया**। यहां वे तीन वर्ष से कार्यरत हैं जबकि **सार्थक ऐप पर उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं होती** फिर भी लालबर्रा से वेतन जारी हो रहा है। हैरानी यह है कि उन्हें **जांच दल समिति का सदस्य** बनाकर निजी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स की जांच में भी भेजा जाता है जिससे उनके वास्तविक प्रभार पर सवाल उठ रहे हैं। बिरसा। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बिरसा में मंगलवार दोपहर लोकायुक्त जबलपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय के बाबू **राजकुमार रामटेके** को 3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दोपहर 12 से 1 बजे के बीच ट्रैप ऑपरेशन अंजाम दिया और रकम स्वीकार करते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के समय तहसीलदार मौजूद नहीं थे जिससे टीम को पूछताछ में इंतज़ार करना पड़ा। लोकायुक्त ने दफ्तर के महत्वपूर्ण दस्तावेज ज़ब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम से कार्यालय में हड़कंप है और नागरिकों में भ्रष्टाचार के खिलाफ नाराजगी बढ़ी है। क्षेत्र के किसानों को इन दिनों धान उपार्जन केंद्र बंद रहने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को जैसे ही किसान अपने ट्रैक्टर‑ट्रॉली और बैलगाड़ियों में धान लेकर केंद्र पहुँचे उन्हें यह जानकारी मिली कि उपार्जन केंद्र अस्थायी रूप से बंद है जिससे किसानों में नाराज़गी और चिंता दोनों बढ़ गई।किसानों का कहना है कि वे सुबह से लाइन में लगे रहे लेकिन केंद्र में खरीदी प्रारंभ न होने के कारण पूरा दिन बर्बाद हो गया। कई किसान दूर‑दराज़ के गांवों से धान लेकर पहुँचे थे जिन्हें धान वापिस ले जाना पड़ा। लवादा से रजेगांव गोंदिया तक बने फोर लेन हाईव मार्ग में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। हाईवे मार्ग का निर्माण होने के बाद से अब तक करीब एक दर्जन लोग इस मार्ग में सडक़ हादसे का शिकार हो गये है। १० दिसम्बर बुधवार की रात भी बालाघाट गोंदिया हाईवे मार्ग पर कन्हडग़ांव के समीप बाईक सवार होमगार्ड सैनिक सैय्यद असगर अली (५६) वर्ष की अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर चोट आने पर मौत हो गई। मृतक सैनिक की हाल ही में 1 दिसम्बर को रजेगांव आरटीओ चेकपोस्ट में पदस्थापना हुई थी। लामता/परसवाड़ा/चांगोटोला। क्षेत्र में अंग्रेजी व देशी शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से **गांव-गांव में अवैध शराब की खुली बिक्री** जारी है। ढाबों से लेकर किराना दुकानों तक शराब आसानी से उपलब्ध है लेकिन प्रशासन मौन है। महिलाओं ने कई बार तहसील व थाना लामता में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि शाम होते ही किराना दुकानों और होटलों में शराब लेने वालों की लाइन लग जाती है। वहीं लामता अंग्रेजी शराब दुकान पर **प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली** की शिकायतें भी सामने आईं—एक युवक ने बताया कि 4 दिसंबर को 147–170 की क्वार्टर पर उससे **190 रुपये वसूल किए गए** और विरोध करने पर सेल्समैन ने झगड़ा किया। कटंगी वन परिक्षेत्र की आंजनबिहरी बीट के कक्ष क्रमांक 562 में गुरुवार शाम एक **उम्रदराज बाघिन** का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण युवक की सूचना पर डिप्टी रेंजर और स्टाफ मौके पर पहुंचे। बाघिन के शरीर पर **चोट के निशान** पाए गए हैं। एसडीओ के अनुसार मौत के कारणों की जांच के लिए **डॉग स्क्वायड** बुलाया गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत आपसी संघर्ष प्राकृतिक कारणों या अवैध शिकार से हुई है। क्षेत्र में लंबे समय से हिंसक वन्यप्राणियों की मूवमेंट बनी हुई है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। फिलहाल वन विभाग जांच में जुटा है।x