Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Dec-2025

कचरा निष्पादन मे नपा की घोर लापरवाहीपर्यावरण क्षतिपूर्ति के तहत होंगी वसूली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 543 में मेंटेनेंस के नाम पर लीपा–पोती नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन घोटाले भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों से अक्सर विवादों में रहने वाली बालाघाट नगरपालिका एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला करोड़ों रुपये की वसूली का है जिससे नगर परिषद में हड़कंप मच गया है। केंद्रीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) भोपाल ने बालाघाट नगरपालिका परिषद से 17 करोड़ 67 लाख रुपये की पर्यावरण क्षतिपूर्ति वसूलने के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि यह आदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया है। रिपोर्ट में पाया गया कि नगरपालिका द्वारा रेंगाटोला स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में शहर के कचरे का निष्पादन बिना निर्धारित प्रक्रिया अपनाए किया जा रहा था जिससे पर्यावरण नियमों का उल्लंघन हुआ। इस मामले में वर्ष 2024 में प्रजेश बिसेन ने याचिका दायर की थी। एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार को बकाया राशि वसूलने के अधिकार हैं और जल्द वसूली की कार्रवाई की जाएगी। बालाघाट से नैनपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 543 पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। जनता का आरोप है कि सड़क मरम्मत केवल कागजों में हो रही है जबकि गड्ढे जस के तस बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों की राशि स्वीकृत होने के बावजूद गुणवत्ता नजर नहीं आ रही। मिट्टी और डामर डालकर लीपा–पोती की जा रही है जिससे सड़क कुछ ही दिनों में फिर खराब हो जाती है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्रा बॉटनिकल गार्डन के नजदीक शमशान घाट समीप शिव मंदिर के जल पात्र में मटन का सिरा डालने के मामले को लेकर मुस्लिम समाज संगठन के लोगों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दोषी युवक पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए करीब ६ घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने पर पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। ज्ञापन में ये भी उल्लेख किया गया कि यदि समय रहते आरोपी नहीं पकड़ा जाता तो एक विशेष समुदाय को टारगेट कर शहर का माहौल बिगाडऩे की कोशिश की जा सकती थी। मुस्लिम समाज ने मांग की है कि इस घटना के पीछे और कोई शामिल हो सकता है इसकी भी निष्पक्ष जांच किया जाए। जिससे किसी समाज व वर्ग विशेष को बदनाम न किया जा सके। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में शनिवार 13 दिसंबर 2025 को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में जिला आयुष विभाग एवं शासकीय जिला चिकित्सालय बालाघाट के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ जिसमें पक्षकारों अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही सामुदायिक मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षित मध्यस्थों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं ‘न्यायोत्सव’ विधिक सेवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सत्र न्यायाधीश प्रणेश कुमार प्राण प्रधान तथा सचिव सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार 13 दिसंबर को वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 10 आपराधिक प्रकरणों का निराकरण कर 25 लोगों को लाभ पहुंचाया गया। पारिवारिक विवाद के 4 मामलों में 16 लोग लाभान्वित हुए। चेक बाउंस के 4 प्रकरणों में 18 लाख रुपये में समझौता हुआ। बैंक वसूली जलकर संपत्ति कर और नजूल से जुड़े कई मामलों में लाखों रुपये की वसूली की गई। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम महदुली निवासी 53 वर्षीय राजेन्द्र पिता रामचंद्र राहंगडाले की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार शुक्रवार दोपहर घर लौटने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी चारपाई के नीचे कीटनाशक दवा की शीशी मिली। पहले कटंगी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।