Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-May-2025

31 मई को पीएम इंदौर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी कांग्रेस ने दी सिस्टम उखाड़ फेंकने की चेतावनी असिस गार्ड का अनुबंध खत्म तो सिर्फ 1 ऑप्शन बचेगा भोपाल और इंदौर मेट्रो में ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाने वाली तुर्किए की कंपनी असिस गार्ड’ को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस ने 7 दिन के अंदर भोपाल-इंदौर मेट्रो के 10 स्टेशन पर लगे सभी सिस्टम उखाड़ फेंकने की चेतावनी दी है। इधर 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी इंदौर मेट्रो का वर्चुअली तरीके से कॉमर्शियल रन को हरी झंडी भी दिखाने वाले हैं। ऐसे में मेट्रो कॉरपोरेशन ऐसा ऑप्शन तलाश रही है जिससे कोई दिक्कत न हो। मेट्रो अफसरों की माने तो कंपनी का अनुबंध खत्म करने की स्थिति में एक ही ऑप्शन बच रहा है जो मैन्युवली टिकट सिस्टम है। दरअसल असिस गार्ड’ के जिम्मे ही सबसे महत्वपूर्ण ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन यानी किराया लेने की पूरी प्रक्रिया का सिस्टम तैयार करने का काम है। जिसमें कार्ड के जरिए किराया लेने के बाद ही गेट खुलना भी शामिल है। यह कंपनी सिस्टम का पूरा मेंटेनेंस भी करेगी। इंदौर में आरएसएस पर विवादित कार्टून बनाने पर FIR इंदौर में बुधवार को कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय पर केस दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पीएम नरेंद्र मोदी और भगवान शिव पर आपत्तिजनक कार्टून और टिप्पणी करने का आरोप है।सुदामा नगर निवासी विनय जोशी की शिकायत पर लसूड़िया थाना पुलिस ने धारा 196 299 302 352 353 (2) BNS और 67(A) IT act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। हेमंत मालवीय के खिलाफ पहले हरिद्वार के कनखल थाने में बाबा रामदेव भी FIR दर्ज करा चुके हैं। इंदौर बीआरटीएस में तुर्किये की कंपनी का ठेका रद्द इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तत्काल प्रभाव से तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड का ठेका निरस्त कर दिया है। निगम सूत्रों के मुताबिक बीआरटीएस का फेयर कलेक्शन सिस्टम का काम असिस गार्ड कंपनी के पास होने की जानकारी लगने के बाद मेयर ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से टेंडर कैंसिल करने को कहा था। आंधी से चलती वंदे भारत पर झुका लोहे का स्ट्रक्चर देश में सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को भोपाल में बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। भोपाल से करीब 30 किलोमीटर दूर तेज स्पीड से जा रही वंदे भारत ट्रेन पर अचानक कई टन वजनी लोहे का स्ट्रक्चर झुक गया। कुछ सरिए ट्रेन की विंडो से रगड़ खा गए। जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे फरार गुंडे-बदमाशों के फोटो रतलाम पुलिस ने फरार गुंडों और बदमाशों को पकड़ने के लिए नई पहल शुरू की है। बिलपांक थाना क्षेत्र से इसकी शुरुआत करते हुए 10 फरार बदमाशों के फोटो और विवरण वाले फ्लैक्स विभिन्न चौराहों पर लगाए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसपी अमित कुमार ने एक सप्ताह पूर्व क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को मारपीट नकबजनी धोखाधड़ी और चोरी के मामलों में फरार आरोपियों के पोस्टर लगाने के निर्देश दिए थे। बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने इस पहल की शुरुआत की। मध्य प्रदेश में सांप घोटाला सिवनी जिले में सर्पदंश घोटाला सामने आया है जिसने प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. इस घोटाले में 47 मृत व्यक्तियों के नाम पर बार-बार फर्जी मृत्यु दावा दर्ज कर शासन की राशि का गबन किया गया. इस गबन की कुल राशि 11 करोड़ 26 लाख रुपये बताई जा रही है. MP सरकार सांप काटने से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये का मुआवजा देती है. ग्वालियर-चंबल में लू भोपाल-इंदौर में पानी गिरेगा प्रदेश में सावन-भादौ जैसा मौसम है। पूरे महीने प्रदेश के किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। बुधवार को ओले बारिश और आंधी का दौर रहा। वहीं कुछ शहरों में तेज गर्मी भी रही। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में लू और भोपाल इंदौर समेत 35 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है।मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को ग्वालियर मुरैना भिंड दतिया निवाड़ी टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने का अलर्ट है।