Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-May-2025

रेलवे टिकट पर ऑपरेशन-सिंदूर का प्रचार मोदी का फोटो कांग्रेस बोली- सेना के पराक्रम को प्राेडक्ट जैसे बेच रहे रेलवे टिकट पर ऑपरेशन-सिंदूर का प्रचार मोदी का फोटो रेलवे रिजर्वेशन टिकट पर पीएम मोदी की फोटो के साथ ऑपरेशन सिंदूर का संदेश छापा गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार किस क़दर विज्ञापनजीवी है इसका उदाहरण देखिए कि रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर को मोदी के विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।ये सेना के पराक्रम को भी प्रोडक्ट की तरह बेच रहे हैं। इनसे देशभक्ति नहीं सौदेबाज़ी ही हो सकती है। वहीं इस मामले पर रेलवे ने कहा है कि ये विज्ञापन नहीं सिर्फ एक संदेश है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सेना के शौर्य का अपमान कर रही है पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने कहा कि जब से भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के दांत खट्टे किए हैं तब से भाजपा की कोशिश यही है कि सेना के पराक्रम और वीर सैनिकों की बहादुरी को चुनावी राजनीति के लिए कैसे भुनाया जाए। भारत में हमेशा से एक स्वस्थ परंपरा रही है कि सेना को राजनीतिक बहस से दूर रखा जाता है। लेकिन भाजपा इस परंपरा को तोड़ते हुए सेना के अभियान को भी प्रचार सामग्री बना रही है।इस मामले में आईआरसीटीसी के पीआरओ वीके भट्‌टी ने कहा कि ये विज्ञापन नहीं सिर्फ एक संदेश है। कार में महिला से रेप नौकरी देने के बहाने बुलाया डिंडौरी में सरकारी अफसर पर एक 35 साल की महिला से कार में रेप करने का आरोप है। आरोपी ने पीड़िता को सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने मिलने बुलाया। इसके बाद बड़े अधिकारी से मिलवाने के लिए कार से ले गया और रेप किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर जबलपुर बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया। घटना डिंडौरी में शनिवार शाम की है। पीड़िता ने देर रात जबलपुर के कुंडम थाने में आरोपी अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी पंकज सिंह परिहार पंचायत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर है। रविवार दोपहर को परिवार के साथ शहर छोड़कर भागते समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आज तय होगा विजय शाह की मुश्किलें बढ़ेंगी या घटेंगी भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर मुसीबत में फंसे मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। शाह ने अपने खिलाफ 14 मई को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर से दिए गए एफआईआर के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की याचिका पर 16 मई को सुनवाई की थी। इसमें अगली सुनवाई की तारीख 19 मई तय की गई थी। हाईकोर्ट में अंबेडकर मूर्ति विवाद जातिगत तनाव हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब जातिगत तनाव में बदलता जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों पक्ष से बयानबाजी और चेतावनी दी जा रही है। यही कारण है कि अब ग्वालियर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले छह सोशल मीडिया हैंडलर्स को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।साथ ही ग्वालियरवासियों से अपील की है कि इस प्रकार नफरत फैलाने वाले सोशल मीडिया हैंडलर्स का तिरस्कार करें। आईएएस के 16 पद भरे जाएंगे राज्य प्रशासनिक और राज्य पुलिस सेवा के 21 अफसर आईएएस-आईपीएस बनने जा रहे हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 और राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों का प्रमोशन (नियुक्ति) कर अखिल भारतीय सेवा में शामिल करने की तैयारी हो गई है।मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि जून के दूसरे सप्ताह में यूपीएससी में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक संभावित है। जिसमें इन अफसरों को आईएएस-आईपीएस अवॉर्ड की मंजूरी मिलेगी। कर्मचारियों का 20 लाख रुपए तक इलाज कैशलेस सरकार अपने 10 लाख से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों और पेंशनर्स के इलाज की व्यवस्था कैशलेस करने जा रही है। ‘सीएम केयर’ नाम से एक योजना जल्द आएगी जिसमें शासकीय सेवक 20 लाख रुपए तक का इलाज कैशलेस करा सकेंगे। पेंशनर्स के लिए यह सीमा अधिकतम 5 लाख रुपए तक हो सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दे दी है। एमपी में 2 दिन तेज गर्मी फिर लुढ़केगा पारा प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में अगले 2 दिन तेज गर्मी रहेगी। यहां के 8 जिलों में लू का अलर्ट है। वहीं चार सिस्टम की वजह से भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर नर्मदापुरम संभाग में आंधी और बारिश का दौर रहेगा। 21 और 22 मई को पूरे प्रदेश में 30 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।