पौड़ी नगर की जल की समस्या को दूर करने के लिए अब पौड़ी में नानघाट के बाद एक और पंपिंग योजना के माध्यम से जल की आपूर्ति करने की तैयारी की जा रही है। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने जनपद पौड़ी भ्रमण के दौरान कहा कि नानघाट पंपिंग योजना से पौड़ी में जल आपूर्ति पूरी तरह से पर्याप्त नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा की पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों व अन्य गतिविधियों को देखते हुए यहां पर पानी की और अधिक आवश्यकता है इस आवश्यकता को पूरी करने के लिए श्रीनगर से एक और लिफ्टिंग योजना के तहत पौड़ी में जलापूर्ति की समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि वह जल्द ही इस संबंध में डीपीआर तैयार करके उनके समक्ष प्रस्तुत करें जिसके बाद श्रीनगर से एक और पंपिंग योजना के माध्यम से पौड़ी नगर क्षेत्र में जल आपूर्ति की जाएगी जिससे यहां हो रही जल आपूर्ति की समस्या का पूरी तरह से निस्तारण किया जा सकेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सुर्खियों में रहते है। अब उन्होंने जनता से सीधे उनके समस्याओं को ले कर रूबरू हो रहे है। जो समस्याएं उनके पास आ रही है उन समस्याओं का समाधान कर व सीधे संवाद भी करते दिखे। आइए आप को आज मुख्यमंत्री की सीधे जानता से समस्याओ को लेकर संवाद सुनते है। कांग्रेस भवन में आज कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि सभी कांग्रेसी आज राजीव गांधी जी को याद कर रहे हैं आईटी क्रांति पंचायत क्रांति और 18 वर्ष के युवाओं को वोट का अधिकार युवाओं को दिया इन सब कामों के लिए पूरा देश उन्हें याद करता है। और हम उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का काम कर रहे हैं। पर्यटन नगरी मसूरी में इन दिनों पर्यटकों की कम आमद से व्यापारियों रिक्शा संचालकों टैक्सी संचालकों के साथ ही पर्यटन से जुड़े सभी कारोबारी चिंतित है अमूमन इन दिनों पर्यटन नगरी मसूरी पर्यटकों से गुलजार रहती थी और पर्यटन सीजन चरम पर रहता था लेकिन इस बार पर्यटन कारोबार आर्थिक मंदी से जूझ रहा है लगभग 50 करोड़ की हानि व्यापारियों को हो चुकी है जिसकी भरपाई होना काफी मुश्किल है पर्यटक स्थल भी सूने पड़े हैं पहलगाम हमले के बाद पर्यटन कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है चार धाम यात्रा और पर्यटन सीजन पर निर्भर उत्तराखंड में आने वाले लोगों की संख्या में काफी गिरावट देखी जा रही है वहीं शहर के बुद्धिजीवियों का मानना है कि पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में कहीं ना कहीं कमी रह गई है जिस कारण पर्यटकों का यहां से मोह भंग हो रहा है l फायर सीजन शुरू होने के बाद से उत्तराखंड में वनाग्नि यानी फॉरेस्ट फायर के नियंत्रण को लेकर वन विभाग ने अपनी कमर कस ली है। इस बात को लेकर वन विभाग के हौफ़ डॉ. धनंजय मोहन ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार वनाग्नि के मामले बहुत कम हैं और जितनी भी छुटपुट घटनाएं हो रही हैं उनका तुरंत निवारण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस बार इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम के माध्यम से वनाग्नि पर नियंत्रण कर रहे हैं और आने वाले वर्षों के लिए भी यह नवाचार कारगर साबित होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के मसूरी पहुंचने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया अपने निजी दौरे पर सपरिवार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की और भाजपा सरकार द्वारा देश में किया जा रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा कीl इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया l भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पूरा विश्व आज के साथ खड़ा है