तामिया बीएमओ ने एक दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक को किया सील पशु चिकित्सकों की लापरवाही ने ली बछड़े की जान 3. बिना जांच कर दी FIR कोर्ट ने अधिकारियों को थमाया नोटिस जिले का हर नागरिक एक सैनिक की तरह निभाए अपना दायित्व - कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर भारतीय रेलवे 1.तामिया बीएमओ ने एक दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक को किया सील तामिया बीएमओ लगातार झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों पर कार्यवाही कर रहे हे आपको बता दे की तामिया विकासखंड क्षेत्र के अधिक मात्रा में अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे है। जिसको लेकर आज तामिया बीएमओ जितेंद्र उईके द्वारा तामिया में संचालित झोलाछाप बागची क्लिनिक को सील कर दिया गया है। बंगाली डॉक्टर बागची क्लिनिक संचालक महानंद बागची के पास किसी भी प्रकार की डिग्री या दस्तावेज नहीं पाए गए हे संचालित अवैध क्लानिक चालक पर एफआईआर दर्ज न कराकर क्लीनिक को सील कर दिया है लेकिन संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जिससे लोगों में चिंता बनी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने शिकायतें की हैं कि वे झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों के खिलाफ शिकायतें कर रहे हैं। बीएमओ डॉ. जितेंद्र उईके कहते हैं कि एक दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक से इलाज कर रहे थे। उन्हें सील कर दिया गया है लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 2. पशु चिकित्सकों की लापरवाही ने ली बछड़े की जान छिंदवाड़ा पशु चिकित्सालय में बुधवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब कुछ समाजसेवी युवक एक बीमार गाय के बछड़े को लेकर इलाज के लिए पहुंचे लेकिन अस्पताल का गेट बंद मिला और वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था जिससे समाजसेवियों का गुस्सा फूट पड़ा हंगामा होते देख चौकीदार मौके पर पहुंचा और गेट खोला गया। इसके बाद युवकों ने अस्पताल में दर्ज डॉक्टरों की सूची के आधार पर संपर्क करने की कोशिश की काफ़ी प्रयासों के बाद डॉक्टर छत्रपाल टांडेकर मौके पर पहुंचे और बछड़े की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि बछड़े ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। डॉक्टर ने उसे ड्रिप चढ़ाई लेकिन आवश्यक दवाएं स्टोर में बंद होने और समय पर उपचार नहीं होने से बछड़े की मौत हो गई। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और स्थिति को शांत कराया। बाद में नगर निगम की गाड़ी से मृत बछड़े को ले जाया गया। 3. बिना जांच कर दी FIR कोर्ट ने अधिकारियों को थमाया नोटिस बिना जांच किए अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के एक मामले में न्यायालय ने चौरई थाना क्षेत्र के तत्कालीन थाना प्रभारी और सिवनी जिले के पुलिस अधिकारियों को मानव अधिकार उल्लंघन मामले में 10 पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी कर 18 जून को न्यायालय में पेश होने कहा है। दरअसल चौरई क्षेत्र के थांवरीटेका निवासी जितेंद्र ढाकरिया ने पुलिस अधिकारियों पर बिना प्राथमिक जांच के एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मानवाधिकार उल्लंघन का मामला कोर्ट में दायर किया था। जितेन्द्र ढाकारिया के खिलाफ उनकी पत्नी की बहन यानि साली ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि शिकायत पर पुलिस ने बिना किसी जांच के एफआईआर दर्ज कर ली। 4. जिले का हर नागरिक एक सैनिक की तरह निभाए अपना दायित्व - कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह जिले में वर्तमान स्थिति एवं आगामी त्यौहारो को ध्यान में रखते हुये गुरूवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक अजय पांडे की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमे जिले सभी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में देश की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत जिले की तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया गया बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय में वर्तमान स्थितियों के दृष्टिगत जिले के नागरिकों को सुरक्षा और शांति व्यवसाय के दृष्टिगत बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र की दुकानें को भी रात 11.30 तक बंद करना अनिवार्य रहेगा। केवल अस्पताल के आस पास के मेडिकल स्टोर और आइसक्रीम पार्लर को आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है लेकिन उन्हें भी रात्रि 12 बजे तक दुकानें बंद करनी होंगी। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए रात्रि के समय पार्कों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की वर्तमान स्थितियों के दृष्टिगत जिले में किसी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिले का सिविल डिफेंस प्लान तैयार कर लिया गया है। विद्युत स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के दायित्व निर्धारित करते हुए तैयारियां करा ली गई हैं। सभी शासकीय सेवकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। 5. डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर भारतीय रेलवे नागपुर डिवीजन के सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने स्टेशन में यात्रियों को जागरूक करते हुए UTS एप व ATVM मशीन के उपयोग करने और उनके लाभ बताए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से बिना लाइन लगाए घर बैठे सभी स्टेशनों के लिए अनारक्षित टिकट बुकिंगप्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 3 प्रतिशत बोनस चिह्लर समस्या से मुक्ति यात्रियों को लाइन लगाने से मिलेगी मुक्ति और डिजिटल टिकटिंग के साथ-साथ क्यूआर कोड से भुगतान को बढ़ावा दिया जा रहा है।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर डी आर यू सी सी मेम्बर मोना रघुवंशीस्टेशन प्रबंधक हेमराज मीणासी आई सुजीत कुमारचीफ कामर्शियल क्लर्क रजनी वर्मा उपस्थित रहे। 6. एनसीसी अधिकारीयों द्वारा तैयार किया जा रहा है एनसीसी कैडेट्स को फ्यूचर रेडी स्थानीय कन्या शिक्षा परिसर में सी ए टी सी 93 एनसीसी कैंप विगत 13 मई 2025 से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है जिसमें तीन जिलों के लगभग 600 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं एनसीसी के संयुक्त शिविर में कैडेट्स को प्रतिदिन कठोर अनुशासन और ट्रेनिंग देकर फ्यूचर रेडी किया जा रहा है कैंप में भाग लगा ले रहे एनसीसी कैडेट्स को विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण प्रासंगिक विषयों पर व्याख्यान आयोजित करके तथा डेमोंसट्रेशन करके व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है इसी क्रम में आज एनसीसी कैडेट को ड्रिल अभ्यास सहित पी टी करवाई गई व कैडेट्स को हेल्थ हाइजीन के महत्वपूर्ण विषयों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबोधन दिया गया शिविर में कैम्प एडजुटेंट लेफ्टिनेंट डॉ शेखर ब्रम्हने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रघुवीर उईके लेफ्टिनेंट अरविंद धुर्वेलेफ्टिनेंट पवन वासनिक थर्ड ऑफिसर मुकेश कुरमेती फर्स्ट ऑफिसर अनिल राजपूत उपस्थित रहे। 7. ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सैनिक परिवारों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय परिवार दिवस नेमा क्षारसूत्र संस्थान द्वारा इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन छिंदवाड़ा टीम के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर औषधि वितरण एवं पंचकर्म सेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पवन नेमा ने बताया कि इस अवसर पर सैनिक परिवारों के स्वास्थ्य की नाड़ी परीक्षण पद्धति से जांच की गई। साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उन्हें समाज के प्रति उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक के.एस. सिगोतिया अशोक साखरे एवं एम.एल. यादव उपस्थित रहे। 8. नगर निगम चला रहा गंगा संवर्धन अभियान मध्यप्रदेश शासन द्वारा 30 मार्च से 30 जून 2025 तक गंगा संवर्धन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में निकाय द्वारा नगर के सभी नदी तालाबों कुओं बावड़ी तथा अन्य जल स्रोतों को सफाई संरक्षण एवं पुनर्जीवित हेतु प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में सिवनी प्राणमोति स्थित तालाब में जिले के सांसद बंटी विवेक साहू एवं महापौर विक्रम अहके ने अपना श्रमदान दिया। इस श्रमदान में जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने भी अपना योगदान दिया। सांसद ने कहा कि जलस्रोतो का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। अपने आस पास के जल स्रोतों को स्वच्छ रखना हमारा नैतिक दायित्व है। इसके साथ ही अभियान के दौरान शहर के पार्कों में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कार्य भी कराया गया जबकि शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की वाटिका में जिले के सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा पौधों का रोपण भी किया गया। 9. शायर सलीम कुरेशी जुन्नारदेवी की किताब रेत की दीवार का हुआ विमोचन बुधवार को स्थानीय हिंदी प्रचारिणी के सभागार में जिले के वरिष्ठ शायर सलीम कुरेशी जुन्नारदेवी की किताब रेत की दीवार का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए जिले की रचनाकार सुवर्णा शेखर ने बताया कि सलीम कुरैशी जुन्नारदेवी जो कि हमारे जिले की धरोहर हैं एवं साहित्य जगत के वटवृक्ष के रूप में अपने जीवन को समर्पित करने वाले व्यक्तित्व हैं उनकी नवकृति रेत की दीवार इनके द्वारा रचित ग़ज़लों नज्मों एवं कताअत का संग्रह है। आयोजित कार्यक्रम में जिले के साहित्य एवं कलाप्रेमी की उपस्थिति के साथ-साथ जुन्नारदेवी के परिवारजन भी उपस्थित रहे।