Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-May-2025

एमपी में 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। इंदौर उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है। वहीं बारिश होने के भी आसार है। मौसम विभाग के अनुसार 20 मई के बाद गर्मी बढ़ेगी। हालांकि मई के आखिरी सप्ताह में फिर से मौसम बदलने की संभावना है। गुरुवार को जिन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट है उनमें इंदौर उज्जैन रतलाम झाबुआ अलीराजपुर धार बड़वानी खरगोन देवास खंडवा बुरहानपुर हरदा नर्मदापुरम बैतूल छिंदवाड़ा पांढुर्णा सिवनी मंडला बालाघाट मुरैना भिंड पन्ना सतना रीवा मऊगंज मैहर उमरिया जिले शामिल हैं। बेंगलुरु में मिले 8 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन जिले में रेलवे कोच के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को निवेशकों से 8 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जिनसे 19 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- मेरे खिलाफ षड्यंत्र हो रहे पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि रात 9 बजे के बाद भाजपाई और कांग्रेसी एक साथ बैठकर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं। खुरई का विकास रोकने के लिए पूजा-पाठ और तंत्र क्रियाएं तक कराई जाती हैं। उनका यह बयान वायरल हो रहा है। चुनाव के पहले पूरे होंगे 31132.56 करोड़ के प्रोजेक्ट प्रदेश में सिंचाई परियोजनाओं को विधानसभा के आगामी चुनाव के पहले पूरा कराने पर सरकार फोकस करके काम करेगी। इसको लेकर मुख्य सचिव और जल संसाधन विभाग के अफसरों ने परियोजनाओं का रिव्यू करना शुरू कर दिया है। 200 करोड़ से अधिक लागत वाली इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव ने टाइमलाइन भी तय कर दी है। चुनाव के पहले बड़े प्रोजेक्ट पर फोकस कर 31132.56 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कराया जाएगा। लेडी डॉक्टर को कुचलने वाली स्कूल बस में बाराती थे भोपाल के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस से डॉक्टर आयशा को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने बैरसिया रोड पर स्थित दिल्लौद गांव से गिरफ्तार किया है।पूछताछ में ड्राइवर विशाल ने बताया कि रविवार रात को करीब 30 बारातियों को बस से लेकर कोलार आया था। यहां शादी अटेंड करने के बाद अगली सुबह यानी सोमवार को बारात लेकर बैरसिया के लिए रवाना हुआ।पुरानी पीसीसी के पास से पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाली सड़क पर पीतल मंदिर के पास घाटी पर बस के ब्रेक फेल हो गए। बेकाबू बस ने कार सहित आठ वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराने के बाद रुकी। हादसे के बाद सभी बाराती मौके से चले गए। भोपाल में आज शाम निकलेगी तिरंगा यात्रा राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन वरिष्ठ नागरिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इस आयोजन के चलते शाम 4 बजे से ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। नगरीय यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। 20 मई को इंदौर मेट्रो को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी इंदौर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाने के लिए एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इंदौर में मेट्रो के कॉमर्शियल रन की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन यह तय हो गया है कि पीएम मोदी इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रो को पीएम मोदी 20 मई को वर्चुअल रूप से शामिल होकर हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि इस मामले में अभी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से बयान सामने नहीं आया है।