Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-May-2025

खबर का असर : रावनवाड़ा में कोयला परिवहन करता ट्रैक्टर पकड़ाया रावनवाड़ा में बस्ती के पीछे वेकोलि की बंद खदान से कोल माफियाओं द्वारा दिन दहाड़े लंबे समय से कोल तस्करी की जा रही थी। यहां पर कोल तस्कर द्वारा खदानों में बारूद से विस्फोट करने और पंप से पानी निकाल कर कोयला चोरी की जा रही थी। सूत्रों की माने तो यहां से निकाले गए कोयले को रोजाना देर रात ट्रैक्टर के जरिए ईंट भट्टों में बेचा जा रहा था। ईएमएस टीम ने मंगलवार को इस मामले को लेकर खबर भी प्रकाशित की थी। स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के बाद बीती रात एसडीएम पुष्पेंद्र निगम ने कार्रवाई करते हुए रावनवाड़ा के अवैध कोयला परिवहन करते एक ट्रैक्टर और ट्रॉली जब्त किया है। महिला कांग्रेसियों ने मंत्री विजय शाह का फूंका पुतला जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा करनाल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद देशभर में विरोध की लहर तेज हो गई है इसी क्रम में बुधवार को छिंदवाड़ा महिला कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और शिवाजी चौक पर पुतला दहन किया महिला कांग्रेसियों ने विजय शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे भाजपा की मानसिकता साहब झलकती है उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। अभद्रता करने पर आयुक्त ने थमाया कारण बताओ नोटिस नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय ने बुधवार को निगम सभाकक्ष में राजस्व शाखा की बैठक ली। जिसमें आयुक्त ने वार्डवार प्रतिदिन की गई समग्र ई केवायसी की समीक्षा की। लक्ष्य पूरा न होने पर सभी 48 वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में वार्ड क्रमांक 33 के सहायक राजस्व निरीक्षक राहुल राजपूत द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने पर निगमायुक्त द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निगमायुक्त ने सभी वार्ड एआरआई को निर्देश दिए कि 10 दिवस भीतर शत प्रतिशत ई केवायसी करना सुनिश्चित करें साथ ही शहर में निवास नहीं करने वाले विवाह एवं मृत्यु हो चुके नागरिकों की सूची बनाकर उनकी आईडी पोर्टल से डीलिट कराएं। बच्चों के विवाद ने पकड़ा राजैतिक तूल पक्ष विपक्ष ने लगाए गम्भीर आरोप पोला ग्राउड समीप आईसक्रीम पॉलर में हुए भाजपा नेता के बच्चों के बीच हुआ विवाद राजनैतिक तूल पकडऩे लगा है। विवाद के बाद पक्ष व विपक्ष ने अपने अपने ब्यान जारी किए है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात भाजपा नेता विजय पांडे के पुत्र शिखर पांडे का विवाद अनुष्का नामदेव व उसके मंगेतर बहन व भाई के साथ हुआ। अनुष्का पोलाग्राउंड के समीप आईसक्रीम पॉलर आई हुई थी। यहां शिखर पांडे ने अनुष्का के मंगेतर के साथ अभद्रता की। बहसबाजी से शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते विवाद का रूप ले लिया। इसी बीच विजय पांडे भी वहां पहुंच गए। वहीं पीडि़त पक्ष की ओर से भी भाजपा महिला नेत्री मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों पक्षों पर जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया जिसके बाद अनुष्का ने पांडे परिवार की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। वहीं निगम अध्यक्ष और कांग्रेस नेता धमेंद्र सोनू मागो ने कहा कि भाजपा नेता व उनके पुत्रों के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ चुका है उस नशे को उतारने के लिए अब वे सार्वजनिक स्थानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घुसकर आम लोगों के साथ खुलेआम मारपीट कर शहर की फिजा बिगाड़कर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। जबकि भाजपा पार्षद विजय पांडे ने घटना पर कहा कि यह दो बच्चों के बीच का मामला है जिसे कांग्रेस हवा दे रही है। इसमें भाजपा का कोई लेना देना नही है। शादी में कुर्सी के विवाद पर चला कटर तीन घायल कोतवाली थाना अंतर्गत एक निजी लॉन में शादी समारोह के दौरान देर रात कुर्सी को लेकर विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि धारदार हथियार से कुछ लोगो ने हमला कर दिया कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि कॉर्पोरेट बैंक कॉलोनी निवासी गजेंद्र धुर्वे अपने साथियों के साथ लक्ष्मी मंगल भवन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था इस दौरान कुर्सी को लेकर दूसरे पक्ष के युवकों से विवाद हो गया विवाद बढ़ने पर विवाह स्थल के बाहर धारदार हथियार से आरोपियों ने हमला कर दिया इस हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक अन्य युवक गुजर रहा था वह भी हमले की चपेट में आ गया। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है। नशे में धूत कार चालक ने मजदूरों को मारी टक्कर परासिया रोड स्थित गंगीवाड़ा के समीप जमुनिया मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी जिसमें मजदूरी करने जा रहे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय छूटकू कलारे और 27 वर्षीय राजेश यादव मजदूरी के लिए जमुनिया जा रहे थे और सड़क किनारे दोपहिया वाहन पर खड़े हुए थे उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक चालक नशे में था इस वजह से वाहन पर नियंत्रण नही था वहीं देहात थाना निरीक्षक जीएस राजपूत ने बताया कि 100 डायल पर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायलो को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। लापता युवक बिजली के तार से लापटा मिला : मौत पांढुर्ना के जवाहर वार्ड में बिजली के तार की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई घटना मंगलवार दोपहर 3:30 बजे की बताई जा रही है शव की पहचान बुधवार शाम 6 बजे हेमंत कुलकर्णी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को हेमंत खेत गया था इस दौरान आंधी तूफान आने के बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो जवाहर वार्ड में शाम 6 बजे हेमंत बिजली के तार में लिपटा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बिजली के तार जमीन पर टूटकर गिरे हुए थे खेत से लौटते समय हेमंत इन्हीं तारों की चपेट में आ गया। एमपी स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन मे छिंदवाड़ा के 13 कराते खिलाड़ियों का चयन छिंदवाड़ा के 13 कराते खिलाड़ियों का चयन म.प्र स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन मे स्टेट कराते चैंपियनशिप इंदौर के लिए हुआ हैं जिसमे 16 से 17 मई तक इंदौर मे आयोजित होने वाली स्टेट कराते प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेंगे। कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि आयोजित स्पर्धा में छिंदवाड़ा के प्रतिभागियों के चयन होना गौरव का विषय है चयनित खिलाड़ियों में अर्जुन अश्विनी पटेल अद्विता त्रिपाठी छयाँक शाह परतेती शिविका धेनुसेवक इरा रंगारे आशना राँगारे अनन्या सिंग भावन्या मरकाम उत्कर्षनी साहू ईशिका करपेती कार्तवि दामाहे भावित जैन कन्हैया पवार शामिल हैं। राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते मेडल बीते दिनों रतलाम में संपन्न हुई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मेडल पर कब्जा जमाया है। जिला पावरलिफ्टिंग के सचिव विकास सिंह ने बताया कि शैलेंद्र सेवेतिया व तुषार कदम ने स्वर्ण पदक व सोहेब शेख ने रजत पदक एवं प्रियांशु पहाडे और आयुष नागलेग ने कांस्य पदक जीता और साथ ही मेघा नायक सुशील टेकाम प्रवीण साहू उदय महोरे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आगामी माह जून में कर्नाटक राज्य के देवलगिरी जिले में होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शैलेंद्र सेवेतिया और तुषार कदम का चयन हुआ है वर्तमान में शैलेंद्र सेवेतिया भारतीय डाक विभाग छिंदवाड़ा मेन पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं तथा तुषार कदम भारतीय रेल विभाग में कार्यरत हैं।