ऑपरेशन सिंदूर की सैटेलाइट इमेज सामने आईं ट्रम्प बोले मैंने बिजनेस के जरिए जंग रोकी एयरस्ट्राइक में कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हुए थे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए थे। प्राइवेट कंपनी मक्सर (Maxar) के सैटेलाइट ने इन तबाह एयरबेस की फोटोज जारी की हैं। मक्सर ने पाकिस्तान के जिन एयरबेस की फोटो जारी की हैं वे सरगोधा नूर खान भोलारी और सुक्कुर हैं। फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि हमले के पहले और बाद में वहां क्या स्थिति थी। शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। शुकरू के जंगली इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। अमृतसर एयरपोर्ट पर पहला यात्री विमान लैंड भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहला यात्री विमान लैंड हुआ। यह फ्लाइट कतर एयरवेज की थी। इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस ने भी पंजाब के लिए बुधवार से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है। मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान 2 जवानों ने PM से बातचीत के दौरान शायरना अंदाज में पाकिस्तान पर तंज कसा। उदयपुर के मार्बल कारोबारी नहीं भेजेंगे माल भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब केवल कूटनीतिक दायरे तक सीमित नहीं रहा बल्कि इसका प्रभाव देश के व्यापारिक वर्ग और आम लोगों के फैसलों में भी साफ झलकने लगा है. तुर्किये (तुर्की) द्वारा पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन करने के बाद देशभर में बॉयकॉट तुर्की अभियान ने जोर पकड़ लिया है. महाराष्ट्र के पुणे से लेकर राजस्थान के उदयपुर तक व्यापारियों ने तुर्की से आयातित वस्तुओं का बहिष्कार कर तुर्की को आर्थिक मोर्चे पर जवाब देने का ऐलान कर दिया है. भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस बीआर गवई जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई आज भारत के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। मौजूदा CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो चुका है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जस्टिस गवई को उनके पद की शपथ दिलाएंगी। CJI खन्ना के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस गवई का नाम था। इसलिए जस्टिस खन्ना ने उनका नाम आगे बढ़ाया। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ 7 महीने का है। 9 राज्यों में तेज बारिश 13 में आंधी-बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने बिहार-छत्तीसगढ़ समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात असम समेत 9 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं झारखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ सकती है और यहां उमस की संभावना है। राजस्थान के 11 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ट्रम्प ने कहा बिजनेस के जरिए जंग रोकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लिया है। मंगलवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीजफायर में मध्यस्थता के लिए मैंने काफी हद तक बिजनेस का इस्तेमाल किया। सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फोरम में ट्रंप बोले मैंने भारत-पाक से कहा कि चलो दोस्तों एक डील करते हैं। कुछ बिजनेस करते हैं। परमाणु मिसाइलों का व्यापार नहीं करते। बल्कि उन चीजों का बिजनेस करते हैं जिन्हें आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं। प्रवासी को अब 10 साल ब्रिटेन में ही रहना अनिवार्य होगा ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर ने नई इमिग्रेशन पॉलिसी की घोषणा की। इससे ब्रिटेन में स्थायी रूप से रहना और कठिन हो गया है। स्थायी निवास के लिए आवेदन करना हो तो प्रवासी को अब 10 साल ब्रिटेन में ही रहना अनिवार्य होगा।पहले यह अवधि सिर्फ 5 साल के लिए थी। ब्रिटिश पीएम की इस घोषणा का असर भारतीय नागरिकों को भी पड़ेगा जिनकी ब्रिटेन में बड़ी संख्या है। साल 2023 में करीब ढाई लाख भारतीय पढ़ाई और काम के सिलसिले में ब्रिटेन आए थे।